प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया को एनसीबी ने घर पर गांजा पाए जाने के बाद 21 नवंबर को हिरासत में ले लिया था। कल दोनों को मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था जिसके बाद आज उन्हें जमानत मिल गई है। ड्रग्स केस में भारती सिंह का नाम आने पर एंटरटेनमेंट जगत के कॉमेडियंस ने भी अपनी राय दी है। कल राजू श्रीवास्तव ने भारती के मामले पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा था कि भारती के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होने पर हैरानी हो रही है और भारती पर गुस्सा भी आ रहा है। आज बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने इसपर अपनी राय दी है।

जॉनी लीवर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर ड्रग्स का यह ट्रेंड चलता रहा तो हमारी इंडस्ट्री खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘पुराने समय में जिस तरीके से शराब का सेवन होता था वैसे ही आज ड्रग्स का ट्रेंड बन गया है। शराब आसानी से मिल जाती थी और बहुत सी पार्टियां हुआ करती थीं जिसमें मैंने भी शराब पीने की गलती की है। लेकिन जब मुझे एहसास हुआ कि शराब सही नहीं है और यह मेरे टैलेंट और क्रिएटिविटी को प्रभावित कर रहा है, मैंने शराब छोड़ दी।’

जॉनी लीवर ने आगे बताया, ‘इस पीढ़ी के क्रिएटिव लोगों द्वारा ड्रग्स का सेवन सीमाएं लांघ रहा है। और अगर आप इसमें शामिल पाए जाते हैं तो कल्पना कीजिए आपके परिवार पर क्या गुजरेगी जो आपकी कहानी न्यूज चैनल्स पर देख रहे हैं। आगे ड्रग्स का यहीं ट्रेंड बना रहा तो हमारी इंडस्ट्री खराब हो जाएगी।’

भारती और हर्ष को सलाह देते हुए जॉनी लीवर ने कहा, ‘मैं हर्ष और भारती को एक बात कहना चाहूंगा। आप दोनों जब बाहर आ जाओ, अपने कलिग्स से बात करो, चाहे वो बड़े हो या छोटे कि वो ड्रग्स का इस्तेमाल न करें। संजय दत्त को देखो, उन्होंने पूरी दुनिया के सामने स्वीकार किया। इससे बड़ा उदाहरण तुम्हें क्या चाहिए? अपनी गलतियों को स्वीकारों और ड्रग्स छोड़ने की कसम खा लो। कोई भी तुम्हें आकर इस केस में फूलों से स्वागत नहीं करने वाला है।’