मशहूर सिंगर और एक्टर सोफी चौधरी की गाड़ी को एक ऑटो रिक्शा के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। यह हादसा मंगलवार की रात को हुआ। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोरिक्शा ने अभिनेत्री की मर्सीडिज कार को मुंबई के 16th रोड के पास खार जीमखाना के करीब टक्कर मारी। इस हादसे में किसी के भी जख्मी होने की खबर नहीं है। वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर संजय मोरे ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह हादसा रात करीब 9.15 बजे के आसपास हुआ । इसके बाद पुलिस को करीब 10.30 बजे हादसे की खबर दी गई।

गायिका ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए इस हादसे के बारे में बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मैं अपने घर की तरफ जा रही थी। रास्ते में काफी तेज गति से आ रही एक ऑटोरिक्शा ने लेन क्रॉस कर उनकी गाड़ी को पार करने की कोशिश की। इस दौरान ऑटोरिक्शे के ड्राइवर ने नई गाड़ी में ठोकर मार दी।

इस हादसे के बाद सोफी चौधरी ने ऑटो ड्राइवर को रोका और उससे ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जब पूछताछ की तो उसने कहा कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। अभिनेत्री ने कहा कि यह बहुत बुरा था वो किसी की जान ले सकता था। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस को बुलाया गया।

अभिनेत्री ने कहा कि उनकी गाड़ी का इंश्योरेंस है और गाड़ी के हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गाड़ी को ठीक करने में 1 लाख रुपए से ज्यादा खर्च आएगा। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ऑटोरिक्शा के ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश भी की थी। 21 साल का ड्राइवर अनीष अहमद अब पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ने उसपर आईपीसी की धाराओं और यातायात नियमों के उल्लंघनों की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।