तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना, श्रिया सरन स्टारर मर्डर मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहरा रही है। फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की सॉलिड कमाई कर डाली। वहीं दूसरे हफ्ते में इस मूवी का शानदार कलेक्शन जारी है। फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद की जा रही है कि इसके आसपास रिलीज हुई बाकी फिल्मों की चमक भी फीकी पड़ जा रही। यह फिल्म मुंबई और गुजरात में शानदार कारोबार कर रही है, जिसने 150 करोड़ रुपये से अधिक के आंकड़े को आगे बढ़ाने में मदद की है।

दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बनी दृश्यम 2 ने महज 12 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है । हालांकि, वीकडेज में फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट भी देखने को मिली है। एक तरफ जहां ‘दृश्यम 2’ने सोमवार को 5.44 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने मंगलवार को 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 154.34 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। शुक्रवार से फिल्म की कमाई में 30 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है। इसने दूसरे हफ्ते में 44 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है, जो बढ़कर 57-58 करोड़ होने की उम्मीद है।

बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.38 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं फिल्म का दूसरे दिन और तीसरे दिन का प्रदर्शन और भी जोरदार रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 21.59 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद चौथे दिन फिल्म ने 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

वरुण धवन की भेड़िया ने की इतनी कमाई

वहीं वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई करने मे सफल रही। 60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत का 61.5 फीसदी कमा लिया है। हालांकि, फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। एक तरफ फिल्म ने रविवार को तकरीबन 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, दूसरी तरफ, सोमवार को फिल्म ने चार करोड़ रुपये का कारोबार किया। पांचवें दिन की बात करें तो ‘भेड़िया’ ने 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 36.90 रुपये तक जा पहुंची है।