Dream Girl Movie Review, Rating, Box Office Collection: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मार्निंग शोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई है। ट्रेड पंडित गिरिश जौहर ने ऐसा अनुमान लगाया है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 8-10 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 30 करोड़ रुपए हो सकता है। फिल्म जानकारों का कहना है कि ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) आयुष्मान खुराना के करियर की बड़ी ओपनर साबित हो सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को पांच में चार स्टार्स देते हुए विनर बताया है।
फिल्म की कहानी–
आयुष्मान खुराना फिल्म में पूजा नाम की लड़की का रोल अदा कर रहे हैं। रामलीला में सीता मां का रोल अदा करने वाले आयुष्मान खुराना की नौकरी एक दिन नाईट कॉल सेंटर में लग जाती है। जहां पर वह पूजा नाम की लड़की बनकर लोगों से फोन पर बात करते हैं। अपनी मीठी-मीठी बातों से लोगों का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना से लड़की से लेकर लड़का तक प्यार करने लगता है। कहानी का राज यही है कि आखिर पूजा का सच सामने कैसे आता है और क्या होता है? फिल्म में नुशरत आयुष्मान की गर्लफ्रेंड बनी है। ट्रेड पंडितों और पब्लिक के मुताबिक, फिल्म मनोरंजन से भरपूर और पैसा वूसल है।


बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, ड्रीम गर्ल एक ब्रिलियंट फिल्म है। फिल्म फुल एंटरटेनमेंट से भरपूर है, कहीं एक पल भी आपको बोर नहीं करती। फिल्म का निर्देशन शानदार और स्क्रीनप्ले कमाल का है। यह तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
ड्रीम गर्ल को पब्लिक के अलावा क्रिटिक्स के भी पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं। वहीं लोग इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई की तुलना में वीकेंड में करीब 25 प्रतिशत की ग्रोथ हो सकती है।
आयुष्मान खुराना ने आर्टिकल 15 के बाद एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। देखिए सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन्स-
जहां सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को निगेटिव रिव्यूज भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- मंगल मिशन ने 200 करोड़ की कमाई कर डाली है। जिसमें भारतीय वैज्ञानिकों को मूर्ख बताया गया है। आज लोग ड्रीम गर्ल को एंटरटेनर बता रहे हैं, साफ है कि पब्लिक मनोरंजन के नाम पर कुछ भी चाहती है।
आयुष्मान खुराना के फैन्स का कहना है कि वह उम्मीद करते हैं कि ड्रीम गर्ल 100 करोड़ की कमाई करने में सफल रहे। एक यूजर ने लिखा- उम्मीद करता हूं कि आयुष्मान की ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम रन भी करेगी।
लोगों को ड्रीम गर्ल फिल्म की स्टोरी पसंद आ रही है। लोग फिल्म की कहानी की तारीफ सोशल मीडिया पर भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जो ट्रेलर में वादा किया गया था वैसा ही मिला। यह आयुष्मान खुराना का यह वन मैन शो है। फिल्म की कहानी को बखूबी लिखा गया है।
आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल को लेकर जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आमिर खान के बाद आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ब्रिलियंट एक्टर हैं।
नुशरत के लिए गिरिश जौहर ने लिखा- ''नुशरत एक यंग और नई टैलेंट हैं। वह इंडस्ट्री की लकी स्टार है, उनकी अभी तक की सारी फिल्में हिट रही हैं। उन्होंने भी अभी तक अच्छी फिल्मों का चुनाव किया है।''
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा, ''आयुष्मान खुराना इस वक्त परफेक्ट ग्रोथ फेस में हैं और सही स्टोरीज का चुनाव कर रहे हैं। स्टोरी अलग तरह की कहानियां बयां करती है। कहानी की सबसे अच्छी बात यह है कि वह साफ-सुथरी, एक लय में है, जिसे परिवार से साथ बैठकर देखा जा सकता है। ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म को फिल्म से उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि सारी बातें माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करती हैं।''
फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा- आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल में एक तरह का रोल किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि आयुष्मान कंटेंट के राजा हैं।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में ड्रीम गर्ल को विनर बताया है। फिल्म को उन्होंने पांच में से 4 स्टार्स दिए हैं। रिव्यू में लिखते हैं- आयुष्मान खुराना लगातार सपनों के पीछे भाग रहे हैं। ह्यूमर के साथ फुल एंटरटेनमेंट है। आयुष्मान और अन्नू कपूर शानदार हैं।
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल के मार्निंग शोज में ही फैन्स की भारी भीड़ पहुंच रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- फिल्म को देखने के लिए थियेटर आ गया हूं, लगता है कि बहुत मजा आने वाला है।
एक्टर मनीष मल्होत्रा ने फिल्म को लेकर लेकर लिखा- मैं ड्रीम गर्ल के बारे में शानदार बातों को सुनने के बाद इस बार पर श्योर हूं कि आयुष्मान खुराना की यह फिल्म हिट होगी।