Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के पोस्टर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म कई सारे टीजर रिलीज हुए, जिसमें पठान से लेकर रॉकी और रानी तक का जिक्र था, अब मेकर्स ने इस कड़ी में उर्फी जावेद को भी जोड़ लिया है। सेंसेशनल इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने लेटेस्ट क्रिएशन दिल का टेलीफोन ड्रेस को सोशल मीडिया पर पेश किया, ये ड्रेस टेलीफोन के वायर से बनी है।
इस वीडियो में उर्फी जावेद आयुष्मान खुरानी और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। उर्फी पूजा को अपनी BFF बताती हैं। उर्फी फिल्म के लिए अपना उत्साह भी जाहिर करती हैं। दिल का टेलीफोन ड्रेस उर्फी की लेटेस्ट क्रिएशन है। वैसे भी उर्फी जावेद के क्रिएशन की कोई सीमा नहीं है। वो ऐसी ऐसी चीजों से ड्रेस बनाकर पहनती हैं जिसे हम और आप इमैजिन भी नहीं कर सकते हैं।
ड्रीम गर्ल 2 की एक झलक ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था ऐसे में फैंस अब फिल्म के ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।