आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। एक मजेदार वीडियो के साथ फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। जिसके बाद आयुष्मान के फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस बार पूजा और भी अनोखे अंदाज में नजर आने वाली है।
फिल्म की रिलीज की घोषणा एक मजेदार नॉटी वीडियो के साथ की गई जिसमें आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ पूजा नाम की लड़की के रूप में बातचीत कर रहे हैं। जी हां, बिल्कुल सही समझे आप…इस बार भी फिल्म में आयुष्मान एक लड़की की भूमिका में नजर आएंगे। पहले वह केवल लड़की की आवाज से लोगों को रिझाते थे, इस बार वह लड़की का रूप धारण करेंगे। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि वह एक लड़की के रूप में कैसे दिखते हैं। आयुष्मान का यह नया अवतार दर्शकों को निश्चित ही हैरान कर देने वाला है।
डीम गर्ल 2 के प्रोमोशनल कैंपेन की शुरूआत भी हो चुकी है। फिल्म की टीम कैचिंग #7KoSaathMein के साथ फिल्म के कैंपेन की शुरूआत भी की और इसकी रिलीज डेट भी रजिस्टर करवा दी।
बता दें, बालाजी टेलीफिल्म्स की ड्रीम गर्ल 2 बेहद सफल फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इसके पहले पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता हासिल हुई थी और फिल्म को इसकी अनोखी कहानी और आयुष्मान के प्रदर्शन के लिए दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। फिल्म में आयुष्मान को एक ऐसे आदमी के रूप में दिखाया गया है जो एक महिला की आवाज की कॉपी कर सकता है और इस कॉन्सेप्ट को दर्शकों ने पसंद किया था।
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह होंगे। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया हैं और एकता आर कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया हैं। फिल्म को लेकर फिल्म के मेकर्स दावा है कि सीक्वल पहले पार्ट की तुलना में और भी ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग होगा।
कह सकते है कि बालाजी टेलीफिल्म्स की ‘ड्रीम गर्ल 2’ साल की कॉमेडी एंटरटेनर बनने के लिए पूरी तरह तैयार है और फैन्स फिल्म से ढेर सारे फन और एंटरटेनमेंट की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं फिल्म की रिलीज डेट, 7 जुलाई के साथ काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है। तो, पूजा के रूप में आयुष्मान खुराना के साथ इस मजेदार सफर के लिए तैयार हो जाइए।