Dream Girl 2 teaser: आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट की घोषणा एक मजेदार टीज़र के साथ की, जिसमें उनका किरदार पूजा किसी और के साथ नहीं बल्कि शाहरुख खान के किरदार पठान के साथ फ्लर्ट कर रही है। अब इस टीजर को देखकर अनन्या पांडे हैरान हो गईं।

दरअसल ‘ड्रीम गर्ल 2’ के टीजर में पूजा बैकलेस चोली और घाघरा में नजर आ रही हैं और पठान उन्हें हैप्पी वैलेंटाइन डे विश करने के लिए कॉल करते हैं। पूजा और पठान फिर शाहरुख खान की अगली फिल्म, जवान पर चर्चा करते हैं। पठान कहते हैं, “मेरी जवान आ रही है” और पूजा से पूछते हैं कि उनकी फिल्म कब आ रही है। उसने ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज की तारीख का खुलासा किया, जो 7 जुलाई है।

अब फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने टीज़र शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने साइन करते वक्त सोचा था फिल्म में एक हीरोइन है, ये पूजा को सब क्यों कॉल कर रहे हैं दोस्तों?”

आपको बता दें, ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान डबल रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म उनकी 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है, जिसमें उन्होंने एक ऐसे युवक की भूमिका निभाई है, जो एक स्त्री की आवाज का उपयोग करके सिंगल पुरुषों को हॉटलाइन सेवा प्रदान करता है।

आयुष्मान बॉक्स ऑफिस पर खराब दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उनकी हालिया फिल्में – चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो – सभी बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं। आयुष्मान ने हमारी सहयोगी वेबसाइट indianexpress.com के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे लगता है कि मैं अडिग हूं। अगर मैं जोखिम लेना बंद कर दूं, तो मैं पारंपरिक हो जाऊंगा। मैं हमेशा अपरंपरागत रहा हूं, और मैं उन विकल्पों को बनाता हूं। सफलता या असफलता की परवाह किए बिना मैं उन्हें भविष्य में भी ले जाऊंगा। मैं बस सीमाओं को लांघता रहता हूं, और यही फिल्मों के खूबसूरती भी है। मेरी फिल्में ज्यादातर लो-टू-मिड-बजट होती हैं, इसलिए कोई पैसा नहीं खोता है और मैं जोखिम उठा सकता हूं।

एकता आर कपूर द्वारा निर्मित, ड्रीम गर्ल 2 में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह भी हैं।