मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट करके सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी कुछ देर पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट किया जिसके बाद उनकी और काग्रेंस नेता राजीव शुक्ला के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत वायरल हो गई। दरअसल कुमार ने ट्वीट कर खेत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘हमारी मटर के खेत की फलियों में मिठास पगे दाने आते ही “प्रथमग्रास” पाने के लिए प्रकृति के अनाहूत पुरोहित पधार गए हैं और अपना यज्ञांश पाकर कृतार्थ कर रहे हैं’।
कुमार के इस ट्वीट के बाद राजीव शुक्ला ने कुमार से सवाल पूछते हुए लिखा, ‘ये खेत कहां हैं कुमार खेत से तोड़ कर मटर खाने का मन कर रहा है’। राजीव शुक्ला के इस सवाल का जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, ‘भाईसाहब, ये खेत तो आपके अनुज का ही है। कभी भी आइए। रखवाली कर रहा हूं। सतर्कता व प्रेम भरी रखवाली ज़रूरी है, नहीं तो लोग, अठारह-अठारह साल तक रखाई हुई फसल भी तोड़कर ले जाते हैं।

कुमार के जवाब पर राजीव शुक्ला ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बात तो सही है दूसरों की मेहनत की फ़सल तोड़ने में लोग उस्ताद हैं निमंत्रण के लिए धन्यवाद किसी दिन आप के साथ चलूंगा। वहीं कुमार विश्वास और राजीव शुक्ला के बीच हुई इस बातचीत पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने राजीव शुक्ला को ट्रोल करते हुए लिखा कि गमले में उगा लीजिये मटर केवल दूसरों के खेत पर ही नजर क्यों होती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि खेत का मोह हमेशा रहता है चाहे इंसान कितना भी बड़ा क्यों न हो।
बात तो सही है दूसरों की मेहनत की फ़सल तोड़ने में लोग उस्ताद हैं निमंत्रण के लिए धन्यवाद किसी दिन आप के साथ चलूँगा https://t.co/1I986sqYVB
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) March 14, 2020
गौरतलब है कि कुमार विश्वास सियासी हालात पर भी खुलकर बोलते रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखते रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मध्य प्रदेश के सियासी समीकरण पर भी खुलकर अपनी राय रखी थी। बता दें कि कुमार विश्वास ने अपनी कविता के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। कवि होने के साथ ही कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं लेकिन आपसी मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था।