सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 अपने आखिरी हफ्ते की ओर बढ़ गया है। इस शो को 14 अगस्त को अपना विनर मिल जाएगा। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए फैंस ताबड़तोड़ वोट कर रहे हैं।
इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे। इनमें जिया शंकर, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और जद हदीद का नाम शामिल था। इसी बीच अब शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वोटों की कमी के कारण फिनाले वीक से पहले ही दो कंटेस्टेंट विनर की रेस से बाहर हो गए हैं। घर से बेघर हुए इन कंटेस्टेंट की नाम जानकर फैंस का झटका लगा है।
बिग बॉस के घर में हुआ डबल एविक्शन
मेकर्स ने 6 अगस्त को आने वाले एपिसोड ‘रविवार का वार’ का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में सलमान खान नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का नाम लेते हैं। और बताते हैं कि वोटों की कमी के कारण दो कंटेस्टेंट घर से बेहर हो गए हैं। शो से दो कौन-कौन से कंटेस्टेंट बेघर हुए हैं। उनका नाम प्रोमो में रिवील नहीं किया गया है।
हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक शो से अविनाश सचदेवा और जद हदीद का पत्ता कटा है। क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट्स मिले हैं। अविनाश और जद के घर से बाहर होने के बाद शो टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। ये हैं- एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, जिया शंकर और बेबिका धुर्वे। हालांकि अभी डबल एलिमिनेशन के रूप में अविनाश सचदेव और जद हदीद के नाम की पुष्टि नहीं की गई है।
14 अगस्त को होगा शो का फिनाले
बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का 14 अगस्त को फिनाले होने जा रहा है। ये जियो सिनेमा पर रात 9 बजे से टेलीकास्ट होगा। ऐसे में शो के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि टॉप-2 में एल्विश और अभिषेक होंगे। इसके अलावा टॉप-3 में मनीषा रानी या जिया शंकर हो सकती हैं।