Dosti Ke Side Effects Box Office Collection Day 1: सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। सपना चौधरी फिल्म में मल्टीटास्क करती दिख रही हैं। इस फिल्म में दर्शकों को उनके कई सारे अवतार देखने को मिल रहे हैं। फिल्म में सपना कभी कॉलेज की स्टूडेंट तो कभी पुलिस की वर्दी में नजर आती हैं। सपना फिल्म में कभी प्रतिशोध लेतीं, तो कभी डांसर के किरदार में भी नजर आती हैं।
इस फिल्म को देखने के लिए सपना के फैन्स थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई कर लेगी। 8 फरवरी को रिलीज हुई सपना की फिल्म को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर चार करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। माना ये भी जा रहा है कि यूपी और हरियाणा में फिल्म काफी पैसा बटोर सकती है। पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई की, फिलहाल इस बारे में जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना जरूरी है।
इस फिल्म से सपना चौधरी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में फाइटिंग सीन्स करती दिख रही हैं। सपना के फैन्स ने उन्हें डांस करते और गाना गाते तो खूब देखा है, वहीं सपना के चाहने वाले उन्हें फिल्म में फाइटिंग सीक्वेंस करते देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
फिल्म में एक्शन सीन्स को लेकर सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘फिल्म में मैंने काम ही इसलिए किया क्योंकि इसमें मेरा किरदार काफी दमदार है।’ सपना ने ऐसे में इस फिल्म के लिए कड़ मेहनत की है। सपना ने कहा था-‘मैंने पहले ने यह तय किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन मैं फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को निराश नहीं करुंगी। मैंने 100 प्रतिशत अपनी ओर से देने की कोशिश की है। मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं हादी सर का शुक्रिया कहना चाहती हूं।’
