‘बागी-2’ एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए दिशा अक्सर तस्वीरों और वीडियोज को पोस्ट करती रहती हैं। बिकनी तस्वीरों के कारण चर्चा में रहने वालीं दिशा पाटनी का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। दिशा ने इस वीडियो संग कैप्शन लिखा है कि मुझसे मत भिड़ना। खास बात यह है कि वीडियो में दिशा ने टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ को भी टैग किया है।
दिशा पाटनी वीडियो में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेती हुई नजर आ रही हैं। कोच के संग मिलकर दिशा बॉक्सिंग के गुण सिखने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल दिशा के इस वीडियो को देखकर लगता है कि दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी के लिए काफी पसीना बहा रही हैं। साल 2015 में तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ से एक्टिंग डेब्यू करने वालीं दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ संग अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। टाइगर और दिशा को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है।
दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। करियर की बात करें तो दिशा पाटनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी लीड भूमिका में हैं। ‘भारत’ फिल्म में वरुण धवन भी कैमियो करेंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भारत’ को अबू धाबी, स्पेन, माल्टा, पंजाब और दिल्ली जैसी लोकेशन्स में शूट किया जाएगा। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।