बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। तब से, वे अपने खास दिन से प्रशंसकों को खूबसूरत तस्वीरों के जरिए रूबरू करा रहे हैं। रविवार को शिबानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी रिसेप्शन पार्टी से फरहान के साथ कई अनसीन फोटोज शेयर कीं।
सामने आई इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे के प्यार में क्रेजी दिखाई दे रहा है। हालांकि, तस्वीरें देखने के बाद फरहान-शिबानी की कैमिस्ट्री से ज्यादा शिबानी दांडेकर के बेबी बंप के चर्चे मशहूर हो रहे हैं।
बॉडी हगिंग शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस में शिबानी बेहद खूबसूरत लग रही है। फरहान ने इसे टी-शर्ट, सफेद पैंट और जैकेट में कैजुअल रखा था। नेटिज़न्स का मानना है कि शिबानी ने तस्वीरों में अपना नन्हा बेबी बंप दिखाया। हालांकि फरहान या शिबानी ने अभी तक इसे लेकर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स शिबानी के इस बंप पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “लगता है कि वह गर्भवती है।” एक अन्य ने टिप्पणी की, “गर्भवती?” तीसरे ने टिप्पणी की, “क्या आप गर्भवती हैं?” इसके साथ ही एक ने तो इस नए नवेले शादी शुदा कपल को नए मेहमान के लिए बधाईयां तक दे दीं।

फोटोज शेयर करते हुए शिबानी ने कैप्शन में लिखा, ‘द अख्तर्स @faroutakhtar. इससे पहले फरहान और शिबानी की शादी की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई थीं और इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं। रेड ब्राइडल आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तस्वीर वायरल होने के बाद, कुछ प्रशंसकों को हैरानी हुई कि क्या वह फरहान के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है।
लेकिन शिबानी ने प्रेग्नेंसी की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया जब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। तस्वीरों को देखकर शिबानी ने स्पष्ट किया कि वह ‘गर्भवती नहीं’ हैं और वह ‘बेबी बंप’ नहीं छिपा रही हैं।
बता दें कि फरहान और शिबानी की शादी खंडाला में जावेद अख्तर के फार्महाउस ‘सुकून’ में हुई। उनकी शादी में उनके परिवार के सदस्य और रिया चक्रवर्ती और फराह खान सहित करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी से पहले फरहान और शिबानी ने कुछ सालों तक डेट किया।
