क्या बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान (salman khan) को मर्दों वाली सूप चाहिए? उनकी सेहत और फिटनेस को देखकर तो ऐसा नहीं लगता। फिर क्यूं। आपके हमारे सभी के मन में यही सवाल उठा, लेकिन स्त्री के हीरो हमारे राजकुमार राव ने दबंग खान को मर्दों वाली सूप का आफर कर दिया। अब इतनी हिम्मत आखिर उन्होंने क्यूं दिखाई? दरअसल उनके साथ थीं मौनी रॉय। उन दोनों ने मिलकर बिग बॉस 13 के होस्ट और भारत अभिनेता को ये नया सूप बेचने की हिम्मत की। खैर सलमान भाई का जिगरा बड़ा है, वह समझ गए कि ये मेड इन चाइना (Made in China) की टीम का इंडियन जुगाड़ है।

आपको बता दें कि राजकुमार राव और मौनी रॉय दिवाली 2019 (Diwali 2019) पर आने वाली अपनी फिल्म मेड इन चाइना के प्रमोशन के लिए सेलिब्रिटी एक्सप्रेस लेकर निकले हैं। कल ही वह ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर के पास भी पहुंचे थे। वहां भी उन्होंने यही काम किया। पुरुषों वाली दवा बेचने की कोशिश की। फिर क्या था, साहो एक्ट्रेस ने भी अपना असली स्त्री अवतार उनको दिखा दिया।

इस दिवाली राजकुमार राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ रिलीज हो रही है। इसमें वह एक बिजनेस मैन की भूमिका निभा रहे हैं जो कोई भी कैसा ही प्रोडक्ट अपनी जादुई और मजेदार बातों से बेच डालता है। इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय और गजराज राव, बमन इरानी और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

एक इंटरव्यू में इस फिल्म की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने राजकुमार राव के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बताया था कि रिहर्सल के समय भी उन्होंने काफी मदद की थी। इसके अलावा मौनी ने राज फिल्म से इस रोल के बारे में काफी कुछ सीखा है। राजकुमार के बारे में कहा कि उन्होंने  ना सिर्फ अपने सीन्स बल्कि जहां अकेले एक्टिंग करनी थी वहां भी काफी मदद की थी। उनकी सलाह से मैंने ​इस फिल्म में काफी कुछ सीखा है।