Doctor G Movie Review in Hindi: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर-जी’14 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। हलांकि जैसी उम्मीद, उतनी बड़ी संख्या में दर्शक थियेटर नहीं पहुंचे। अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले आयुष्मान के हाथ निराशा लग रही है। फिल्म के ट्रेलर के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है, लेकिन हालिया आंकड़े कुछ और ही बयान कर रहे हैं।

इस हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म में समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश की गई है, जो दर्शकों को बांधे रख सकती है। हालांकि पिंकविला के मुताबिक आयुष्मान की सोशल कॉमेडी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की एडवांस बुकिंग में लगभग 19000 टिकट बिके। जो लगभग 50 लाख रुपये की कमाई है। ये 70 से 80 लाख तक बढ़ सकता है। हालांकि आयुष्मान की फिल्मों के लिए ये आंकड़ा काफी निराशाजनक है।

क्योंकि उनकी फिल्में मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स दर्शकों को टार्गेट करती हैं। इसलिए टिकटों की प्री-बुकिंग की संभावना जताई जा रही थी। अगर इस फिल्म की तुलना आयुष्मान की अन्य फिल्मों से करें तो फिल्म ‘बधाई हो’ ने पहले दिन 7.6 करोड़ और ‘ड्रीम गर्ल’ ने 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

आयुष्मान की पिछली दो फिल्में,’चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘अनेक’ ने भी ओपनिंग डे पर 3.75 करोड़ रुपये और 1.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने के बाद दोनों फिल्में हिट हुईं। अब आयुष्मान की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ को देखकर लग रहा है कि दर्शक उन्हें सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर देखना पसंद कर रहे हैं। दर्शक उनकी फिल्मों के ओटीटी पर स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि जंगली पिक्चर्स की इस फिल्म में आयुष्मान को मेडिकल स्टूडेंट दिखाया गया है, जो बनना तो ऑर्थोपेडिक सर्जन चाहते थे, लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ बन जाते हैं। फिल्म में आयुष्मान का नाम डॉ.उदय गुप्ता दिखाया गया है फिल्म को अनुभूति कश्यपु ने डायरेक्ट किया है। जिसमें आयुष्मान के अलावा शेफाली शाह, रकुल प्रीत सिंह, शीबा चड्ढा हैं।