‘फ्रैंड्स’ एक्टर मैथ्यू पेरी की 28 अक्टूबर 2023 को अचानक मौत हो गई थी। उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट में सामने आया था कि उनकी मौत केटामाइन की ओवरडोज से हुई थी। Friends में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाने वाले 54 साल के मैथ्यू लॉस एंजिलस वाले अपने घर में स्विमिंग पूल में म़ृत पाए गए थे। एक्टर की मौत के मामले में दो डॉक्टर पर उन्हें नशीले पदार्थ देने का आरोप था, जिसमें से एक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

“फ्रेंड्स” स्टार मैथ्यू पेरी की मौत के सिलसिले में आरोपी दो डॉक्टरों में से एक, मार्क चावेज ने बुधवार को लॉस एंजिल्स में एक अदालत में पेशी के दौरान केटामाइन प्रदान करने की साजिश के एक मामले में दोषी ठहराया गया है। चावेज़ को कोर्ट ने दस साल तक की जेल की सजा हो सकती है। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, चावेज़ पर डॉ. साल्वाडोर प्लासेनिया, जो इस मामले में दूसरा आरोपी है, उसे एक फर्जी नुस्खे के जरिए पेरी को केटामाइन प्रदान करने का आरोप लगाया गया है।

बता दें कि मैथ्यू की मौत के मामले में पांच लोगों पर आरोप था, जिनमें चावेद और प्लासेनिया भी शामिल हैं। पेरी के निजी असिस्टेंट केनेथ इवामासा और पेरी के एक परिचित एरिक फ्लेमिंग पर भी इस मामले में आरोप लगाया गया था।

मैथ्यू की मौत के वक्त उनके नशे की लत की आदत की बात सामने आई थी। वो कई सालों से नशा कर रहे थे और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। हालांकि ये भी बताया गया था कि निधन से 19 महीने पहले वो ठीक हो गए थे। अटॉप्सी रिपोर्ट में सामने आया था कि उनकी मौत का कारण ज्यादा मात्रा में केटामाइन से हुई है। वह नशे में थे और पूल में समय बिता रहे थे। इसके अलावा उनकी मौत का कारण कोरोनरी आर्टरी डिजीज और बुप्रेनोरफिन इफेक्ट के कारण भी हुई।

क्या है केटामाइन?

केटामाइन एक ऐसा ड्रग है जो शरीर को सुन्न कर देता है। इसकी खरीद और बिक्री अवैध रूप से की जाती है। इसे डॉक्टर एनेस्थेटिक रूप से करते हैं। मैथ्यू ने अपनी डायरी में इस दवा के सेवन का जिक्र किया था।