केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान सड़कों पर हैं और ‘दिल्ली चलो’ के नारे के साथ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। कोविड -19 का हवाला देते हुए उनके मार्च को रोकने के लिए सरकार जो तरीके अपना रही है उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। सरकार का कहना है कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं और इससे उनके आय दुगुनी होने में फायदा मिलेगा। लेकिन किसानों को डर है कि इस नए कृषि कानून से MSP यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म कर दिया जाएगा।

किसानों के आंदोलन को आम लोगों सहित देश के कई बड़े हस्तियों ने अपना समर्थन दिया है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी एक ट्विट कर इसपर अपनी राय रखी जिसके बाद उन्हें एक यूज़र ने ट्रोल किया। कपिल शर्मा ने उस यूज़र को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। कपिल शर्मा ने किसानों के मुद्दे पर ट्वीट किया, ‘किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग न देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता कि बातचीत से उसका हल न निकले। हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। वो हमारे अन्नदाता हैं।’

उनके इस ट्वीट पर एक यूज़र जिगर मेवात ने लिखा, ‘कॉमेडी कर चुप चाप, राजनीति करने की कोशिश मत कर। ज़्यादा किसान हितैषी बनने की कोशिश मत कर, जो तेरा काम है, उस पर फोकस रख।’ यूज़र के इस रिप्लाई पर कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, ‘भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता। काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें। 50 रुपए का रिचार्ज करवा कर फालतू का ज्ञान न बांटे।’

 

कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर भी कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अमित सिंह ने लिखा, ‘पहली बात उसने आपके पैसे से रिचार्ज नहीं किया। दूसरी, उसने रिचार्ज करवाया, तभी आपके शो का टीआरपी आता है। किसान सिर्फ पंजाब में नहीं हैं, आपको पता नहीं होगा तो बता दूं कि सारे किसान अपनी रबी की फसल में व्यस्त हैं। और ये जो नाटक कर रहे हैं वो खलिस्तानी हैं।’

असली लिबरल नाम के एक यूज़र लिखते हैं, ‘कपिल, अगर आपको पसंद नहीं कि लोग आपको जवाब दें तो आप जैसे सेलेब्स को भी मुद्दे समझ कर बोलना चाहिए। आप पंजाब से हैं इसका मतलब यह नहीं कि सारे पंजाबी सही हैं। और आज 100 करोड़ कमाने वालों को भी ये नहीं भूलना चाहिए कि 50 रूपए का रिचार्ज कुछ सालों पहले वो भी करवाते थे।’