19 जनवरी को ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले था और इसमें आमिर खान अपने एक्टर बेटे जुनैद और खुशी कपूर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सलमान के साथ मिलकर उन्होंने ढेर सारी मस्ती की। सलमान खान ने आमिर से पूछा कि क्या उनकी कोई नई गर्लफ्रेंड हैं, इसपर उनके बेटे जुनैद ने जो जवाब दिया, वो काफी मजेदार था।

एपिसोड के दौरान, आमिर ने अपने पास्ट के बारे में एक दिलचस्प बात बताई, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वे सेकंड क्लास में थे तो उन्होंने और सलमान ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की थी। आमिर ने कहा, “बहुत से लोग नहीं जानते, लेकिन सलमान और मैं दूसरी कक्षा में एक ही स्कूल में पढ़ते थे।” उन्होंने बताया कि सलमान बाद में दूसरे स्कूल में चले गए। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे बाहर निकाल दिया गया।” आमिर ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप हमें बचपन का दोस्त कह सकते हैं।”

जुनैद ने किया दोस्ती का टेस्ट

इसके बाद जुनैद ने दोनों की पुरानी दोस्ती को परखने के लिए कहा कि दोनों एक्टर्स अपने फोन स्विच कर लें और एक-दूसरे के मैसेज चेक करें। सलमान ने तुरंत मना करते हुए कहा, “मैं ये नहीं खेलना चाहता।” जब आमिर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो सलमान ने जवाब दिया, “छोड़ो। आप एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं। आपकी दो बार शादी हो चुकी है, आपके बच्चे हैं, और मेरे पास उनमें से कोई भी नहीं है।”

सलमान ने दिया फोन तो क्या हुआ?

हालांकि बाद में सलमान ने आमिर को अपना फोन दे दिया। लेकिन तुरंत आमिर से सवाल करते हुए कहा, “तेरी कोई नई गर्लफ्रेंड आई?” इस पर आमिर ने कहा, “मेरे फोन में देखो और तुम्हें सारे जवाब मिल जाएंगे।” वहीं सलमान का फोन चेक करते हुए आमिर ने कहा, “ओह, ये वाली अभी भी है… और इसका तो आज सुबह फोन भी आके गया।” फिर मजाक में बोले, “ये वाली का नंबर ब्लॉक क्यों किया?” इस पर सलमान ने हंसते हुए जवाब दिया, “बहुत परेशान करती है यार।” आमिर, हंसते-हंसते, सलमान से बोले, “अच्छा, अब मेरा फोन चेक कर ले।” इस पर सलमान ने फट से मजाक में कहा, “तेरे फोन में क्या चेक करूं यार? या तो रीना या किरण का मैसेज रहेगा।

जुनैद ने की मस्ती

जुनैद ने इस मौके पर मस्ती भरे अंदाज में सलमान से कहा, “तो दो-दो एक्स वाइफ की गालियां पढ़ पाओगे आप।” जुनैद की बात सुनकर सभी हंसने लगे। इसके अलावा सलमान और आमिर का फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ वाला अंदाज भी बिग बॉस के फिनाले पर देखने को मिला।

बता दें कि जुनैद खान, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्त के बेटे हैं और इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। अगर दोनों ही पत्नियों से उनका तलाक हो गया और अब भी वो दोनों के साथ अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं। आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण और उनके तलाक के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…