Dia Mirza: साहिल सांघा और कनिका ढिल्लन का नाम जुड़ने और अफेयर की खबरों पर अब दीया मिर्जा ने चुप्पी तोड़ी है। इन खबरों को देख कर दीया मिर्जा ने भड़कते हुए सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी राय प्रकट की है। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर कनिका के लिए लिखा कि- ‘माफ करना कनिका। लोग बहुत अजीब बातें कर रहे हैं। गलत कह रहे हैं। मेरी तरफ से तुम्हें बहुत प्यार.’
कनिका ढिल्लन ने भी इस तरह की खबरों पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘हास्यास्पद और बिलकुल गैर जिम्मेदाराना। ऐसा लिखना आपका काम है? थोड़ा और जिम्मेदार बनें। दो सेम न्यूज आइटम से कैसे कहानियां जुड़ सकती हैं। मैं दीया/साहिल से अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिली। प्लीज कुछ और ढूंढें और हमें भी अपने काम पर जाने दें।’
दीया ने भी कनिका के ट्वीट का सपोर्ट करते हुए जवाब दिया- अब यहां सब क्लियर होता है। इस तरह की बातों को अब यहां विराम दिया जाए। यह गैरजिम्मेदार होने का लैवल खत्म होता है।’ दूसरे ट्वीट में दीया लिखती हैं- ‘अगर मैं इस तरह की बात के लिए नहीं बोलूंगी और स्टैंड नहीं लूंगी तो महिला होने के नाते ये ठीक नहीं होगा। यह गैरजिम्मेदाराना होगा।’
बता दें, जिस वक्त में दीया मिर्जा और साहिल के सेपरेशन की खबरें आई, उसी वक्त फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ की राइटर कनिका ढिल्लन और उमके पति को लेकर भी खबरें आईं कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है।
कनिका ने पति प्रकाश कोवेलामुडी से अलग होने के फैसले को उसी वक्त जगजाहिर किया, जिससे रूमर्स फैल गए कि कनिका और दीया के पति साहिल का अफेयर था। जबकि कनिका का कहना है कि वह अपनी लाइफ में कभी भी दीया और साहिल से नहीं मिलीं। एक ही दिन में दो सेलेब कपल की शादी टूटने की खबर चौंका देने वाली हैं।