Tv Celebs First Diwali: 31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। वहीं, कुछ लोग आज यानी 1 नवंबर को भी ये फेस्टिवल सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस बार टीवी की कई जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि चंदना, सुरभि ज्योति और आरती सिंह ने पहली बार ससुराल में इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया और फिर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज भी शेयर की, जिसमें वह अपने पति के साथ दिवाली धूमधाम से मनाते हुए नजर आ रही हैं और साथ ही अपने घर को भी सजा रही हैं।
दीपक संग शेयर की आरती ने तस्वीरें
गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने इसी साल बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से शादी रचाई। शादी के बाद ये एक्ट्रेस की ससुराल में पहली दिवाली है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं।
कुछ फोटो में आरती दिये हाथ में लेकर रंगोली के पास पोज दे रही हैं, तो कुछ में वह दीपक संग दिखाई दे रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आरती सिंह अपने घर को सजाते हुए नजर आ रही हैं। इन फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि आप सभी को हमारी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान सभी को सुख समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।
सुरभि चंदना ने भी दिखाई झलक
शादी के बाद ‘इश्कबाज’ फेम सुरभि चंदना की भी ये पहली दिवाली है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पति करण संग कई फोटोज सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस करण संग मिलकर अपने घर को रंगो से सजाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान कपल एथनिक लुक में दिखाई दिया।
सुरभि ने जहां साड़ी पहनी, वहीं करण ने कुर्ता-पजामा पहना। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि मैं जीवन भर के लिए आपकी फुलझड़ी बनना चाहती हूं। 14 साल से साथ में दिवाली मना रहे हैं और इस साल मिस्टर और मिसेज के तौर पर काफी मजेदार रहा। सुकर और हेवन शर्मा की तरफ से परिवार को दिवाली की बधाई।
बता दें कि ये टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की भी पहली दिवाली हैं। उनकी शादी कुछ दिन पहले ही हुई है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी दिवाली फेस्टिवल की फोटो तो शेयर नहीं की, लेकिन अपनी पहली रसोई की झलक फैंस को जरूर दिखाई।