Entertainment News Updates: अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी के निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक की रिलीज़ की तारीख़ तय कर दी है। इस साल जून में उनके जन्मदिन के मौके पर, घोषणा के हिस्से के रूप में एक नया पोस्टर भी जारी किया गया। 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अनंत जोशी हैं। सीएम से बिल्कुल मिलते-जुलते दिखने के लिए, जोशी ने अपना सिर मुंडवाने का साहसिक कदम उठाया, जिसके बारे में उनका कहना है कि भावनात्मक रूप से उनके लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें हमेशा से अपने बालों से काफ़ी लगाव रहा है।
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को लेकर तलाक की खबरें सामने आ रही थीं, अब एक्टर ने इस अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। विवेक दहिया से जब तलाक को लेकर पूछा गया तो वो हंसने लगे और कहा:
”बहुत मजा आ रहा है, हम लोग हंस रहे थे, आइसक्रीम खाते हुए, मैंने कहा और लंबा होगा तो पॉपकॉर्न भी मंगा लूंगा। मैं भी यूट्यूब व्लॉगिंग करता हूं मुझे पता है क्लिकबेट्स क्या होता?”
सलमान खान ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सलमान की ये तस्वीरें जिम की हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- ”अपना ख्याल रखो, जो मिरर में दिखता है उसे बचाकर रखो… वही काम आएगा।”
करिश्मा कपूर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि कपूर खानदान की लेगेसी को उन्होंने और करीना कपूर ने ही आगे बढ़ाया है जब तक रणबीर कपूर नहीं आ गए हैं।
यहां आप मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।
‘वो नहीं थी’, जब शेफाली जरीवाला की गैरमौजूदगी में पूरी रात जागते रहे पराग त्यागी
बासी चावल खाए, ऐंटासिड दवाएं ली, पोस्टमार्टम से भी साफ नहीं हो पाई शेफाली जरीवाला की मौत की वजह
टीवी होस्ट मनीष पॉल अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं, जिसके बाद चर्चा हो रही है कि वो करण जौहर की अपकमिंग फिल्म में विलेन बनने वाले हैं। उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर।
रस्सियों से बांधा और फिर काट दिया था गला; रामानंद सागर की ‘रामायण’ की वो एक्ट्रेस, जिसकी बेरहमी से हुई हत्या
आज आपको साउथ की उस अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जो बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं ही लेकिन, उनके पास डॉक्टर की डिग्री है। वो कोई और नहीं बल्कि मीनाक्षी चौधरी हैं। पढ़िए पूरी खबर।
’25-50 लाख…’, भोजपुरी स्टार कल्लू ने शादी में कितना लिया था दहेज? मनीष कश्यप ने खोली पोल | Bhojpuri Adda
काम के बदले फेवर मांगने वालों के मुंह पर तमाचा है ‘लाइट्स कैमरा लाइज़’, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म | OTT Adda
‘बदलाव करना गुनाह नहीं’, हर 4 महीने में फिलर्स करवाती हैं 77 की मुमताज, बोलीं- ‘प्लास्टिक सर्जरी भी करवानी पड़ी तो करवाऊंगी’
Bigg Boss 19: गधाराज के बाद सलमान खान के शो में शामिल होने वाली है AI कंटेस्टेंट हबूबू, बरतन से लेकर झाड़ू तक, करेगी घर के सारे काम?
यशराज फिल्म्स (YRF) ने हमेशा अपने स्पाय यूनिवर्स की फिल्मों के प्रचार के लिए अनोखी और दिलचस्प रणनीतियां अपनाई हैं। अब, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ के प्रचार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है – ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग रखा जाएगा! ‘वॉर 2’ के जरिए पहली बार ऋतिक और एनटीआर एक साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। एक सीनियर ट्रेड सूत्र के अनुसार, “ऋतिक और एनटीआर फिल्म के प्रचार में कभी एक साथ नहीं दिखेंगे – न किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, न किसी प्रमोशनल वीडियो में और न किसी इवेंट में। वाईआरएफ चाहता है कि दर्शक पहले बड़े पर्दे पर इन दोनों की जबरदस्त भिड़ंत देखें, उसके बाद ही उन्हें साथ में किसी दोस्ताना माहौल में देखना चाहिए।”
दामाद फरदीन खान संग बेटी से तलाक पर मुमताज़ ने तोड़ी चुप्पी: हर शादी में झगड़े होते हैं, डिवोर्स…
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, खेलने-कूदने की उम्र में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल कर खूब कमाया नाम, इस बच्चे को पहचानते हैं?
पटना से पंचायत तक का सफर: IIMC में पढ़ने वाला बिहार का लड़का कैसे बना एक्टर? पैसे देने को राजी नहीं थे घरवाले
‘सॉफ्टवेयर गड़बड़ था…’, शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर बोले बाबा रामदेव, VIDEO VIRAL
‘चेहरा पसंद नहीं आया फिर भी बना दिया हीरो’, पहलाज निहलानी ने गोविंदा को कहा- वहमी और इनसिक्योर
‘कितना बदतमीज है’, जब गोवा की बारिश में कपिल शर्मा ने नहीं शेयर की छतरी, देखती रह गई थीं शेफाली जरीवाला
VIDEO: आमिर खान से शतरंज में हारे समय रैना, बोले- ‘कभी-कभी लाल सिंह चड्ढा हो जाता है’
‘ना मैं बाप हूं, ना बॉयफ्रेंड,’ आमिर खान ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में फातिमा सना शेख को लेने का किया बचाव: दीपिका-आलिया ने ठुकराई थी फिल्म
करिश्मा कपूर ने कहा है कपूर खानदान की लेगेसी को उन्होंने और करीना कपूर ने ही आगे बढ़ाया है जब तक रणबीर कपूर की एंट्री नहीं हो गई बॉलीवुड में।
विवेक दहिया से जब उनके और दिव्यांका के तलाक को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा- ”बहुत मजा आ रहा है, हम लोग हंस रहे थे, आइसक्रीम खाते हुए, मैंने कहा और लंबा होगा तो पॉपकॉर्न भी मंगा लूंगा। मैं भी यूट्यूब व्लॉगिंग करता हूं मुझे पता है क्लिकबेट्स क्या होता?”
सलमान खान ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ”अपना ख्याल रखो, जो मिरर में दिखता है उसे बचाकर रखो… वही काम आएगा।”