Manish Naggdev: हाल ही में एक्टर मनीष नागदेव ने एक्स मंगेतर सृष्टि रोडे संग ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर पहली बार खुलासा करते हुए अपनी बात शेयर की थी। एक इमोशनल पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके साथ गलत हुआ है। इस पोस्ट के बाद से बहुत से लोगों की सहानुभूति मिली। इस बीच एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने मनीष का समर्थन किया है। दिव्यांका ने मनीष की पोस्ट पर कमेंट किया- “मनीष मैं आपकी साइड हूं। मैं आपको 13 साल से जानती हूं। मुझे पता है कि आप किस चीज से बने हैं। जो बीत गई वो बात गई। आगे बढ़े, अच्छा समय अभी आना बाकी है। मुझ पर भरोसा करो!” दिव्यांका ने मनीष के साथ ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में काम किया था।
बता दें मनीष नागदेव ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक लेटर शेयर किया था। इस लेटर में मनीष ने लिखा था-”पिछली बार प्यार में लिखा था और इस बार होश में लिख रहा हूं। जो होना था, वह हो चुका है। सभी को अपने सवालों का जवाब मिल गया है। सृष्टि ने मुझे धोखा दिया और मेरी भावनाओं के साथ खेला है। सृष्टि ने एक फोन पर ही ब्रेकअप कर लिया। सृष्टि ने कहा था कि मैं इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती।” इससे पहले अपने ब्रेकअप को लेकर मनीष ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके और सृष्टि के बीच छोटे-मोटे मतभेद हैं।
सृष्टि बिग बॉस के घर से बीच में ही बाहर निकल गई थीं और उनके घर से बाहर आने के 7 दिन बाद ही दोनों की सगाई टूट गई थी। इसके साथ ही मनीष ने सृष्टि पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि जब सृष्टि बिग बॉस के घर में गईं थी उस दौरान वह उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल किया करते थे। उनका प्रचार का काम भी देखा। उन्होंने मेरी मेहनत, नेटवर्क और कनेक्शन का इस्तेमाल किया।