Swara Bhaskar And Divya Dutta’s Film Sheer Kurma: लेस्बियन किरदारों पर बनने वाली फिल्म में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। इस फिल्म का नाम है शीर-कोरमा। फिल्म में लेस्बियन का किरदार बॉलीवुड की दो मझी हुईं अभिनेत्रियां दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर निभाएंगी। दोनों अभिनेत्रियां फिल्म में एक-दूसरे के रोमांटिक पार्टनर के रोल में नजर आएंगी। फिल्म शीर-कोरमा एक ऐसी महिला की कहानी है जिसमें वो अपने परिवार से संबंध, पहचान और स्वीकृति की भावना की खोज कर रही है। फिल्म और इससे जुड़े कलाकारों के बारे में बात करते हुए इस फिल्म के निर्देशक फराज ने बताया कि ‘दिव्या और स्वरा इंडस्ट्री के दो प्रतिष्ठ‍ित नाम हैं और LGBTQIA+ और इस समुदाय के मजबूत सहयोगी भी हैं। उन्हें इस किरदार के लिए चुनना मेरे लिए आसान फैसला था।’ दिव्या दत्ता के बारे में बात करते हुए फराज ने कहा कि फिल्म लिखते समय भी वह उनकी एकमात्र पसंद थीं। स्वरा और दिव्या के अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सिकरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी

वहीं इस फिल्म को लेकर दिव्या का कहना था कि, ‘बहुत से ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें LGBTQIA+ और इसके नायक बनने को कभी तैयार नहीं होंगे। मैंने पहले भी फराज के साथ काम कर चुकी हूं। मुझे पता है कि वे क्या ऑफर कर रहे हैं। मेरे लिए यह सिर्फ फिल्म नहीं है। यह एक महिला का उसके परिवार और उसकी हमसफर के साथ के रिश्तों की कहानी है, जो कि हमारे समाज में मौजूद सभी धारणाओं के बारे में बात करने की जरूरत है।’

दिव्या ने आगे कहा, ‘मैंने खुद को एक एक्टर के तौर पर चैलेंज देने के लिए इस किरदार के लिए हामी भरी और अपने ही दूसरे साइड को भी जानना था। मेरे साथ स्वरा और सुरेखा जी जैसे को-एक्टर्स हैं जो कि कमाल की हैं। मुझे हमेशा से उनके साथ स्क्रीन शेयर करने की इच्छा थी। यह फिल्म उन महिलाओं के लिए खास होगा जो इसमें शामिल हैं और समाज में बैलेंस लाने की कोशिश कर रही हैं।’

बता दें हाल ही में  एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में लेस्बियन प्रेम को दिखाया गया था। सोनम कपूर ने इस फिल्म में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं दोस्ताना, मारगरीटा विद ए स्ट्रॉ, फायर, माई ब्रदर, अलीगढ़, कपूर एंड सन्स जैसी फिल्मों में समलैंगिकता की पहले भी कहानी दर्शकों के सामने लाइ जा चुकी है। अब शीर-कोरमा इस कहानी को कहती नजर आएगी।

(और EMTERTAINMENT NEWS पढ़ें)