Divya Dutta: सोशल मीडिया पर इन दिनों सेलेब्स आए दिन ट्रोल होते रहते हैं। ऐसे में दिव्या दत्ता के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। हाल ही में दिव्या दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को देख कई लोगों ने उन्हें बेहतरीन कमेंट्स कर रिस्पेक्ट दी। तो वहीं एक शख्स एक्ट्रेस को बेवजह ट्रोल करता नजर आया। वह व्यक्ति दिव्या को लेकर बॉडीशेमिंग कर अश्लील कमेंट्स करने लगा। ऐसे में दिव्या ने इस शख्स को करारा जवाब देने की ठानी।
बेहुदा कमेंट करने पर दिव्या ने कहा- ‘हां हूं, तो ?? तुम्हें क्या? शट अप, मुंह बंद रखो अपना। और ऐसे ओब्सेस्ट बनना बंद करो, महिलाओं को इस नजर से देखना बंद करो। एक औरत में देखने के लिए और भी बहुत कुछ होता है। कभी तुमने महिलाओं की स्माइल देखी है? कभी उनकी आंखें देखी हैं? नहीं ! माफ करना तुमसे बहुत ज्यादा उम्मीद कर ली। बेहुदा… और यहां पोस्ट करना बंद करो।’
दिव्या ने उस ट्रोल करने वाले शख्स को अपनी जवाब से करारा तमाचा लगाया। दिव्या ने इस इस घट्ना को लेकर एक इंटरव्यू में कहा-‘महिलाओं की इज्जत करना और उनसे अच्छे से पेश आना यह सब कुछ घर और स्कूलों में सिखाया जाना चाहिए। कुछ लोगों को इसकी जरूरत होती है। अगर फिर भी न समझें तो उन्हें बीच सड़क पर सिखाना चाहिए।’
बता दें, दिव्या दत्ता सिनेमा और टीवी पर काफी काम कर चुकी हैं। फिल्म ‘वीर-जारा’, ‘राजा की आएगी बारात’ जैसी फिल्मों से एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। वहीं टीवी शो ‘शन्नो की शादी’ से एक्ट्रेस ने फैन्स के दिल जीते। इसके अलावा दिव्या मन्टो, उमराव जान, यू-मी औऱ हम, सुर, शक्ति और कसूर जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।