Divya-Drishti: शो ‘दिव्य-दृष्टि’ इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। रक्षित और दृष्टि इस शो में एक दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं। वहीं उन्हें रोमांस करने का मौका भी मिल गया है। ऐसे में दर्शक इन दोनों के बीच रोमांटिक सीन देखना काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ‘दिव्य-दृष्टि’ से रक्षित और दृष्टि के बीच बेहद रोमांटिक सीन देखने को मिल रहे हैं। बाथरूम में बाथटब के बीच दृष्टि और रक्षित रोमांस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस तरह की कई सारी फुटेज देखने को मिल रही हैं जिसमें रक्षित और दृष्टि बाथटब रोमांस में डूबे हुए हैं। तो वहीं शो में अब कुछ अनहोनी होने वाली है। दरअसल, इस शो में दिखाया जाएगा कि पिशाचिनी शो में छिपकली के साथ मिल कर एक खतरनाक चाल को अंजाम देगी। इस बीच छिपकली पानी के ग्लास में अपनी जीभ डाल देगी और उस पानी को रक्षित पी लेगा। छिपकली का जहर रक्षित के शरीर में धीरे-धीरे प्रवेश करेगा। लेकिन उससे पहले ये देखें दृष्टि और रक्षित के बीच के रोमांटिक पल:-
रोमांस करते रक्षित और दृष्टि। एक दूजे में खोए रक्षित और दृष्टि फैंस इस वीडियो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं।
शो से एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया जाता है कि छिपकली रक्षित के पीछे अपनी लंबी जीभ से डंस देती है। इसका असर धीरे-धीरे रक्षित और दृष्टि के रोमांटिक को खराब कर देगा। अब रक्षित पर जहर का असर होता नजर आएगा। ऐसे में क्या दृष्टि बचा पाएगी रक्षित की जान? ये देखना काफी दिलचस्प है।

