Divya Drishti, 9th June 2019 Written Episode: शो दिव्य दृष्टि इस वक्त काफी चर्चित शो बना हुआ है। फैंस इसे देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में टीआरपी की रेस में भी ये शो पुराने पॉपुलर शोज को भी टक्कर दे रहा है। इस हाई वोल्टेज ड्रामा में दिव्या और दृष्टि शिवजी के मंदिर पहुंचती है और वह प्रार्थना करती हैं कि भगवान इस कालवियज रत्न को अपनी शरण में ले लें। दोनों बहनें इसके बाद हाथ पकड़ कर एक दूसरे से वादा करती हैं कि मरते दम तक ही नहीं मरने के बाद भी वह इस कालविजय रत्न की रक्षा करते रहेंगे।
इसके बाद चमत्कार होता है और मणि शिवजी के पास चली जाती है। दूसरी तरफ पिचाशिनी अंजान से पूछती है कि क्या वह उसकी मदद करेगा? लेकिन उसके मुंह पर अंजान मना कर देता है और कहता है कि तुम तो पिचाशिनी हो, अपना खौफ दिखाओ, मैं तुमसे डरता नहीं हूं।
ऐसे में पिचाशिनी गेमबनाने के लिए दिमाग चलाती है कि अब वह ऐसा क्या करे कि बाजी उसके हाथ में आ जाए। ऐसे में रात के अंधेरे में वह अपनी तीसरी आंख से देखती है कि कुछ गड़बड़ होने वाली है। इसके बाद पिचाशिनी सिम्मी की आड़ में दृष्टि पर हमला कर देती है।
दिव्या भी उसे देख लेती है। इस बीच दोनों बहनें डट कर पिचाशिनी का सामना करती हैं। इसके बाद दिव्या और दृष्टि उसे आगाह करते हुए कहती हैं कि ‘तेरा बुरा वक्त आ चुका है। तुझे जो करना है तू कर लेकिन तू बचेगी नहीं अब। तूने कहा था कि दिव्या मुझे कभी नहीं मिलेगी। देख मेरी दिव्या मेरे साथ खड़ी है। अब हम दोनों मिलकर तेरा नाश करेंगे।’ अब कहानी में आगे क्या होगा? क्या दिव्या दृष्टि को पिचाशनी मार डालेगी और दोनों बहनों का अंत करदेगी। या फिर इस बार शो में आने वाला है फिर कोई नया मोड़! जानने के लिए देखते रहें दिव्य दृष्टि।

