Divya Drishti, 8th June 2019 Written Episode: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो दिव्य-दृष्टि में इन दिनों दिलचस्प मोड़ आया है। शो में हर वीक हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण दर्शकों का उत्साह बना रहता है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि दिव्या और दृष्टि फिर से विलेन पिशाचनी को हराने के लिए एक साथ आ गई हैं। वहीं पिशाचनी को अंजान नाम का शख्स काल विजय रत्न को लेकर मूर्ख बना देता है। पिशाचनी को अंजान नकली काल विजय रत्न देता है ताकि वह दिव्या और दृष्टि की जान बचा सके।
8 जून के एपिसोड में दिखाया गया है कि पिशाचनी काल विजय रत्न की शक्तियां जाग्रत करने के लिए रक्षित की चचेरी बहन की जान लेने के लिए जाती है। वहीं दिव्या और दृष्टि को उसने अपने जाल में बांध रखा है। पिशाचनी के जाने के बाद दिव्या अपनी तीसरी आंख से देखती है कि पिशाचनी किसी की जान लेने वाली है? इस बात से परेशान होकर वह दिव्या को अपनी ताकतों का इस्तेमाल कर कालगृह की दीवार तोड़ने के लिए कहती है। खंजर से घायल दिव्या दीवार तोड़ने में नाकामयाब होती है, तभी दृष्टि की नजर असली काल विजय रत्न पर पड़ती है। दृष्टि इस रत्न से दिव्या को ठीक करती है और दीवार तोड़कर भागने में भी कामयाब होती हैं।
वापस आकर पिशाचनी काल गृह में देखती है कि दिव्या और दृष्टि दोनों भाग चुकी हैं। इस बात से नाराज वह अंजान पर बेहद गुस्सा करती है। पिशाचनी फैसला लेती है कि आने वाली पूर्णिमा की रात को वह दिव्या और दृष्टि की जान लेकर रहेगी ताकि वह काल विजय रत्न को हासिल कर पूरी दुनिया पर राज कर सके। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिव्या और दृष्टि मिटा पाएंगी पिशाचनी का अस्तित्व या खुद टेक देंगी घुटने। क्या पूरी होगी रक्षित और दृष्टि की प्रेम कहानी? एक आंख वाली पिशाचनी क्या ले लेगी रक्षित की ही जान? जैसे तमाम सवालों को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।
