Divya Drishti 23th June Preview Episode: स्टार प्लस का शो ‘दिव्य-दृष्टि’ लोगों को पसंद आ रहा है। सुपरपॉवर पर आधारित शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों का उत्साह बरकरार रखते हैं। शो में दिव्या-दृष्टि और पिशाचनी के बीच काल विजय रत्न के लिए चल रही जंग में नया ट्विस्ट आया है। इस वीक दर्शकों को शो में एक अन्य चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। दरअसल लावण्या (छिपकली) को पिशाचनी ने काली शक्तियां दे दी हैं। पिशाचनी अब नई काली शक्ति के जरिए दोनों बहनों से काल विजय रत्न हासिल करना चाहती है।
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि पिशाचनी को मात देने के लिए अंजान ने नया जाल बुना है। दरअसल काल विजय रत्न हासिल करने के लिए पिशाचनी दिव्या और रक्षित को अलग कर लावण्या से रक्षित की शादी कराना चाहती थी। अंजान जो कि रक्षित ही है, पिशाचनी के प्लान का पता लगाने के लिए लावण्या से शादी करने के लिए राजी हो जाता है। लावण्या से शादी करने के लिए रक्षित दृष्टि से तलाक ले लेता है।
लेटेस्ट रक्षित लावण्या संग सात फेरे लेते हुए नजर आएगा। हालांकि खास बात यह होगी कि दोनों की शादी नकली होगी। इसके लिए खुद रक्षित ने ही प्लानिंग की है। रक्षित पंडित से तय करता है कि उसे शादी में सब कुछ नकली चाहिए, ऐसे में पंडित कहता है कि वह खुद नकली ही है। वहीं दूसरी ओर पति रक्षित की दूसरी शादी से परेशान दृष्टि कई सवालों के जवाब जानना चाहती है। क्या पिशाचनी लावण्या की मदद से दिव्या और दृष्टि को मारने में हो पाएगी कामयाब या रक्षित के सामने खुल जाएगी पिशाचनी की सच्चाई? जानने में थोड़ा इंतजार है।
