Divya Drishti 15 June Episode: सुपर पॉवर पर आधारित शो ‘दिव्य-दृष्टि’ में हर वीकेंड कुछ न कुछ नया देखने को जरूर मिलता है। शो में आने वाले ट्विस्ट के कारण पल भर में शो की कहानी नए मोड़ पर आ जाती है। शो में बीते सप्ताह दिखाया गया कि पिशाचनी काल विजय रत्न को हासिल करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। पिशाचनी फैसला करती है कि वह दिव्या और दृष्टि की जानकर रत्न हासिल करके ही रहेगी। लेकिन इस वीक शो में रोमांचक मोड़ आने वाला है। दरअसल अब शो में एक नया विलेन की एंट्री होने वाली है, जो पिशाचनी की काल विजय रत्न को हासिल करने में मदद करेगा।
इस वीक शो में कि काल विजय रत्न के लिए पिशाचनी रक्षित और लावण्या की शादी का खेल खेलेगी। इसके साथ ही पिशाचनी अपनी जान को खतरे में न डालने के लिए एक नए विलेन की भी मदद लेगी। खास बात यह है कि शो में अब नर्क का द्वार खुल रहा है, जिसके कारण दिव्या और दृष्टि की लाइफ में कई मुश्किलें आएंगी। इस नर्क के द्वार के पीछे से सामने आएगी एक नई काल शक्ति। काल विजय रत्न की रक्षा करने के लिए दोनों बहनें अब दो खतरों से टकराएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में नई विलेन कोई और नहीं बल्कि खुद लावण्या होगी। लावण्या ‘छिपकली’ के किरदार में नजर आएगी। अभी शो में पिशाचनी ‘बिच्छू’ की मदद काल विजय रत्न को हासिल करने के लिए ले रही हैं। वहीं दूसरी इस वीक अंजान शख्स का राज भी आएगा दर्शकों के सामने। दरअसल दिव्या और दृष्टि को मुश्किलों से बचाने अंजान शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद रक्षित ही है। रक्षित अपने चेहरे से मास्क शिव मंदिर में हटाएगा, उसके बाद वह शिव जी को खुश करने के लिए ताडंव भी करेगा। शो में आने वाले नए नर्क के द्वार के ट्विस्ट को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या रक्षित और दृष्टि की प्रेम कहानी रह जाएगी अधूरी? लावण्या से शादी के बाद क्या करेगी दृष्टि?

