कोविड की चपेट में आने से टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत हो गई थी। एक्ट्रेस की इम्यूनिटी काफी कमजोर थी। वहीं टीवी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचार्य ने ये खुलासा किया था कि दिव्या भटनागर अंदर से बहुत टूटी हुई भी थीं। अपने अंदर दिव्या ने कई जख्म छुपा के रखे हुए थे। दिव्या की मौत के बाद अब उनके ही ऑफीशियल इंस्टाग्राम से एक पोस्ट सामने आया है। ये पोस्ट दिव्या के भाई द्वारा किया गया है।
इस पोस्ट में दिव्या की एक दोस्त से चैट है, जिसमें वह अपने पति गगन गबरू (Gagan Gabru) के बारे में बात कर रही हैं। इस चैट में दिव्या ने अपने पति के लिए कहा है कि वह उन्हें बेल्ट से मारता है, शादी के कुछ दिनों के बाद ही गगन ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। दिव्या के इंस्टा से किए गए इस पोस्ट में गगन गबरू और उनकी मां पर दिव्या द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इस पोस्ट को दिव्या के भाई ने शेयर किया है। दिव्या के भाई ने इस चैट को शेयर करते हुए कैप्शन में लंबा चौड़ा नोट लिखा है। दिव्या के भाई ने कहा- ‘काश कि मैं ये सब पहले जानता होता। काश कि मैं उसे बता सकता और कह सकता कि कोई नहीं, अपने लिए मजबूती से खड़ी रहो। काश कि मैं कह पाता कि वह लड़की बहुत ही मजबूत थी। काश कि मैं उस राक्षस से उसे बचा पाता। प्लीज आप लोग भी ऐसे अत्याचार पर कभी चुप न रहें, कहीं ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए। खास तौर पर आपकी फैमिली के लिए। क्योंकि आप ऐसी चीजें अपने दोस्तों से तो शेयर कर सकते हैं, लेकिन आपका परिवार ही आपको इन चीजों से बाहर निकाल सकता है।’
View this post on Instagram
दिव्या के भाई ने आगे लिखा- ‘मैं इस आदमी को ‘गगन गबरू’ को सजा के रूप में लटका हुआ देखना चाहता हूं। ये आदमी दिव्या भटनागर को कब से धमकियां दे रहा था कि ये मुझ तक पहुंचेगा और मुझे और मेरी मां को मार डालेगा। दिव्या को डीमेफ करेगा, उसकी जिंदगी खराब कर देगा, अगर दिव्या ने ये सारी बातें किसी को भी बताई तो।अभी दिव्या के इस केस को मैं हेंडल कर रहा हूं। दिव्या के दोस्त, फैंस, फैमिली और वो लोग जो सच में उसकी चिंता करते थे वह सब साथ में हैं।’

