5 अप्रैल 1993। ये तारीख बॉलीवुड के लिए एक मनहूस खबर लेकर आई…खबर ऐसी जिसे सुन सब सन्न रह गए। महज 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत हो गई थी, वो भी अपने घर की बालकनी से गिरकर। जिस वक्त दिव्या भारती का निधन हुआ, वो बॉलीवुड में तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही थीं। महज 12 महीने में 13 फिल्में देकर उन्होंने अपना लोहा मनवा दिया था। इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट थीं।
मौत पर फैली कई अफवाहें: दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत के बाद कई कयास भी लगे। फिल्मी गलियारे में उनके सुसाइड की अफवाह फैली। हालांकि बाद में पुलिस ने इसे खारिज कर दिया था और एक्ट्रेस की मौत को दुर्घटना करार दिया था। दिव्या भारती के पिता ओपी भारती ने एक इंटरव्यू में उस दिन की घटना को सिलसिलेवार तरीके से याद किया था। उन्होंने बताया था कि उस दिन दिव्या शूट से सुबह के करीब 3-4 बजे घर लौटी थीं। उसी दिन उन्हें एक फिल्म की शूटिंग के लिए मद्रास जाना था।
पिता से करने लगी थीं एक जिद: आजतक को दिये इंटरव्यू में ओपी भारती कहते हैं, ‘मद्रास में सेट लगा था…दिव्या को वहां जाना था। मैंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरे पैर में चोट लगी है…। मैंने कहा कि ये तो गलत बात है। फिर दिव्या ने कहा ‘मैंने एक फ्लैट देखा है…सोनू मुखर्जी का। मुझे वो फ्लैट लेना है। मैंने कहा फ्लैट ऐसे थोड़े ही मिलता है, लेकिन वो कहने लगी कि मुझे वो फ्लैट चाहिए ही चाहिए। इसके बाद मैं और मेरा लड़का सोनू मुखर्जी के घर गए। वहां फ्लैट देखा…उसने जो पैसे मांगे…दिव्या ने कहा आप पसंद करो डैडी…मैं ले लूंगी।’
ओपी भारती के मुताबिक इसके बाद हम लोग पाली हिल लौट आए। वहां दिव्या के कुछ बचपन के दोस्त भी बैठे थे। वे आपस में बातें कर रहे थे। सबकुछ ठीक था। थोड़ी देर बाद फोन आया कि दिव्या से मिलने कुछ लोग आए हैं…डिजाइनर वगैरह। वो फटाफट लौटने की जिद करने लगी। फिर हम लोग वापस लौट गए। मैं नीच रुक गया। कुनाल (दिव्या का भाई) उसे लेकर ऊपर गया। 15 मिनट बाद ही उसके गिरने की खबर आई और…।’
साजिद नाडियावाला से शादी के लिए अपनाया था इस्लाम: आपको बता दें कि दिव्या भारती ने मई 1992 में साजिद नाडियावाला से शादी की थी। शादी के लिए बाकायदे इस्लाम धर्म कबूल किया था। दोनों की मुलाकात गोविंदा की फिल्म ‘शोला और शबनम’ के सेट पर हुई थी। फिर दोनों करीब आते गए। दिव्या की मौत के बाद साजिद को भी कटघरे में खड़ा किया गया था।
मौत के बाद श्रीदेवी ने किया था उनका रोल: जिस वक्त दिव्या भारती की मौत हुई वो अनिल कपूर-रवीना टंडन के साथ फिल्म ‘लाडला’ में काम कर रही थीं। उनकी मौत के बाद ये रोल श्रीदेवी को मिला। आपको बता दें कि दिव्या भारती को श्रीदेवी की टू कॉपी भी कहा जाता था। दोनों की शक्ल काफी मिलती थी।