एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दिव्या और अपूर्व ने एक दूसरे से मैचिंग आउटफिट पहने थे। अपनी शादी के दिन दिव्या ने अपने पिता की याद सताई और वह भावुक भी हुईं।
दिव्या और अपूर्व ने शादी के बाद मीडिया के साथ बात की और उन्हें मिठाइयां बाटी। इस दौरान दिव्या काफी खुश दिखीं और इमोशनल भी। दरअसल पैपराजी ने उनसे कहा कि शादी के वक्त वह इमोशनल हो गई थीं, ऐसा क्या हुआ था, क्या वो बताएंगी? इसपर दिव्या ने कहा कि नहीं, उन्हें अपने पिता की याद आ गई थी।
दिव्या के पति ने अपने शादी के आउटफिट के साथ चश्मा लगाया हुआ था। इसके बारे में दिव्या ने कहा कि अपूर्व पूरा दिन चश्मा नहीं उतारेंगे। इसके बाद हंसते हुए अपूर्व ने कहा,”इनके पापा का है।” सोशल मीडिया पर सभी लोग दिव्या को नई लाइफ के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
कपल ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में अपूर्व, दिव्या को मंगलसूत्र पहना रहे है। दोनों अपनी शादी की तस्वीरों में काफी खुश दिख रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों फेरे ले रहे हैं और तीसरी तस्वीर में वह एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं। दिव्या ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा,”इस पल के बाद से हमारी प्रेम कहानी चलती रहेगी। रब राखा।”
आपको बता दें कि दिव्या अग्रवाल ने साल 2022 में अपूर्व के साथ सगाई की थी। दोनों की सगाई काफी फिल्मी थी। अपूर्व ने दिव्या की बर्थडे पार्टी में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और उन्हें पूछा था कि क्या वह उनकी ‘बाइको’ (पत्नी) बनेंगी।
दिव्या ने अपूर्व के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थी। उस वक्त वहां दिव्या की मां और भाई के साथ उनके करीबी दोस्त मौजूद थे। तस्वीरों के साथ कैप्शन में दिव्या ने लिखा था,”हे कोको! 7 साल हो गए हैं और देखो हम कितना आगे आ गए हैं.. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम आज क्या हैं, हम उसी स्थिति में वापस आ गए हैं जहां हम पहले थे। मेरे सच्चे और अनफिल्टर्ड मैन, मैं तुमसे दिल से प्यार करती हूं।”