Taarak Mehta ka ooltah chashmah Show: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी को लेकर शो कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। शो के फेमस किरदार दयाबेन की तलाश के लिए मेकर्स को काफी जद्दोजहत करनी पड़ रही है। दिशा वकानी बीते कई सालों से दयाबेन का रोल अदा कर रही हैं। ऐसे में शो में नई दयाबेन की एंट्री कराना मेकर्स के लिए बड़ी चुनौती है। वहीं शो के मेकर्स के मुताबिक, नई दयाबेन की खोज जारी है, साथ ही शो में दिशा वकानी की भी वापसी हो सकती है।

एक मीडिया हाउस से बातचीत में शो के निर्माता असित ने कहा, ”नई दयाबेन के लिए ऑनलाइन वोटिंग कर सकता हूं। हमारे लिए सभी रास्ते खुले हुए हैं। संभव है कि दिशा वकानी शो में वापस लौट आएं। बहुत अच्छे-अच्छे सितारे दयाबेन के रोल लिए संपर्क कर रहे हैं। हम भी स्टार्स से बातचीत कर रहे हैं। मेरे दोस्तों का भी कहना है कि शो में दया भाभी आ जाएं। चाहे पुरानी या फिर नई। इसका हम जल्द फैसला लेंगे।” कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ‘पापड़ बोल’ एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि बाद में प्रोड्यूसर असित ने कहा, ”अभी तक हमने दयाबेन के रोल के लिए किसी को तय नहीं किया है। अभी भी योग्य एक्ट्रेस की खोज जारी है।”

बता दें कि दिशा वकानी सितंबर 2017 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाई नहीं दी हैं। दिशा बेबी गर्ल को जन्म देने के बाद से ही मैटरनिटी लीव पर गई थीं, हालांकि उसके बाद वह नहीं लौटी हैं। कई बार ऐसी चर्चा रही है कि दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। पिछले दिनों ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि पति मयूर और शो के निर्माता असित के बीच अनबन के कारण दिशा शो में वापसी नहीं कर रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)