Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी उर्फ ​​दयाबेन की वापसी को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में शो में दयाबेन की वापसी के संकेत मिलने के साथ ही ये खबर आई थी कि अब शो के मेकर्स और दयाबेन के बीच चीजें ठीक हो गई हैं। लेकिन पिंकविला में छपी खबर के अनुसार पिछली बार की तरह, इस बार भी दिशा के पति खुश नहीं हैं और शो में उनकी वापसी को लगातार टालने की कोशिश कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो शो के निर्माता दिशा उर्फ ​​दयाबेन को शो में वापस लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और दयाबेन की आवश्यकताओं के अनुसार उनके टाइम को भी मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि फिलहाल दिशा के पाति शो के मेकर्स से पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है। मालूम हो कि दिशा की अन्य मांगों के अलावा, मेकर्स ने दिशा से ये भी वादा किया है कि वो दिन में केवल तीन घंटे काम करें इसके अलावा उन्हें उनके बच्चे के लिए एक अलग नर्सरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन दिशा के पति की लगातार ना कहने के चलते शो में दिशा की वापसी पर लगातार सवालिया निशान लगे हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

Happy Karva Chauth to all the lovely couples #latepost

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

हालांकि दिशा शो में वापसी करना चाहती है और वो शो में अपने किरदार को काफी याद भी कर रही हैं लेकिन ऐसा लगता है कि फिलहाल अभी भी दिशा की वापसी में थोड़ा समय है। गौरतलब है कि दिशा ने 2017 में अपने पहले बेटी को जन्म दिया था तब उन्होंने शो से अवकाश लिया था। अब उनकी बेटी दो साल की हो चुकी है। मां बनने के बाद लंबे वक्त तक वह मैटरनिटी लीव पर थीं और उसके बाद जब शो मेकर्स ने उन्हें वापसी के लिए कहा तो दिशा ने कुछ अपनी शर्तें रखीं थी। उस दौरान शो के प्रोड्यूसर दिशा की टर्म्स एंड कंडीशन मानने के लिए तैयार नहीं हुए थे, जिसके चलते उन्होंने शो में आना मुनासिब नहीं समझा।