बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री में उनकी जबरदस्त एक्टिंग और स्टंट के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड में उन्होंने अब तक कई फिल्मों काम किया है। वहीं आज वो अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
दिशा पटानी ने अभिनेता का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ को एक प्यारी सी मुस्कान देते हुए देखा जा सकता है। दिशा पटानी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘हैप्पी बर्थडे माय बेस्ट फ्रेंड, अपनी मेहनत और सबसे खूबसूरत आत्मा से हममें से लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद, आप खूबसूरत हैं टाइगर श्रॉफ’। वहीं टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने इस वीडियो पर दिल वाली इमोजी पोस्ट की है।
अभिनेता के इस वीडियो पर सेलेब्स के साथ-साथ उनके फैन्स भी जमकर कमेंट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है ‘जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक सुपर हीरो’। तो दूसरे ने लिखा है ‘जन्मदिन की बधाई’।
इसी क्रम ने टाइगर की मां आयशा इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के साथ की कई सारी फोटोज शेयर की है और उनके साथ कैप्शन में लिखा है ‘मेरे प्यारे बेटे को जन्मदिन मुबारक !!! आप ईश्वर की ओर से मेरा अनमोल उपहार हैं। मैं आपके लिए कामना करती हूं कि वो प्यार, सम्मान, अखंडता, दया, कार्य नैतिकता, जिसे आप अपने जीवन के हर एक दिन में धारण करते हैं, उन सभी सपनों को आप पूरा करें। मेरे बेटे आप मुझे गर्व महसूस कराते हैं’।
आयशा द्वारा शेयर की गई इन फोटोज में देखा जा सकता है कि टाइगर अपने क्रू, अपने फैन्स, अपनी मां आयशा और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। वहीं अनन्या पांडे की मां भावना ने भी अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी है।
टाइगर श्रॉफ के काम करें तो वो इस समय अपनी फिल्म ‘हीरोपंती-2’ और ‘गणपथ’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहां उन्हें आखिरी बार 2020 में फिल्म ‘बागी-3’ में देखा गया था।