Radhe: दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ आए दिन साथ नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर टाइगर और दिशा की साथ में तस्वीरें देख कर फैंस अकसर ये सवाल करते नजर आते हैं कि दोनों शादी कब कर रहे हैं? वहीं दिशा और टाइगर के रिलेशनशिप पर एक्टर जैकी श्रॉफ भी ओपन अप हुए थे। टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ ने बताया था कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ का आपस में रिश्ता क्या है?

ज्ञात हो, जैकी श्रॉफ सलमान खान की फिल्म Radhe में नजर आने वाले हैं वहीं इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिशा पटानी हैं। खास बात ये है कि फिल्म राधे में दिशा पटानी जैकी श्रॉफ की बहन बनी नजर आ रही हैं। टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी फिल्म सेट पर दिशा के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं? दिशा जैकी को सेट पर क्या कह कर पुकारती हैं?

एचटी के मुताबिक इस पर जैकी श्रॉफ ने बताया कि – ‘जब दो लोग साथ में काम कर रहे होते हैं तो उस वक्त एक दूसरे का नाम नहीं लेते। जहां तक मुझे याद है दिशा मुझे सर कहकर पुकारती हैं। अंकल बहुत अलग सा लगता है। मैं आपके बाप का भाई कैसे हो सकता हूं? दोनों के परिवार अलग हैं।’

इससे पहले जैकी श्रॉफ दिशा और टाइगर को लेकर बोल चुके हैं कि- ‘टाइगर को 25 साल की उम्र में अपनी पहली दोस्त मिली। इसके बाद से उसने कभी भी किसी और को नहीं देखा। दोनों के एक जैसी पसंद है सोच है। दोनों साथ में डांस करते हैं साथ में वर्कआउट करते हैं।’

जैकी ने आगे बताया था-‘दिशा पटानी एक आर्मी फैमिली से आती हैं, तो उन्हें पता है कि अनुशासन क्या चीज है। कौन जानता है कि दोनों भविष्य में शादी कर लें या फिर दोस्त बनकर ही रहें। अभी के लिए दोनों दोस्त ही हैं।’