Malang Trailer launch: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग का 6 जनवरी को ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। मलंग के पोस्टर में दिशा का बिकनी वाला लुक काफी ट्रोल हो रहा है। इस इवेंट पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए दिशा ने कहा, उन्हें अब इन सब चीजों की आदत हो गई है और उन्हें इन सब से फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि वो खुद पर बनने वाले मीम्स को अब एन्जॉय करती हैं, बकौल दिशा मुझे इस बात की खुशी होती है कि लोग मुझ पर मीम्स बना कर हंस पाते हैं। वहीं दिशा का फेवर लेते हुए आदित्य रॉय कपूर ने कहा कि अभी हम यहां जिस काम के लिये आये हैं, उस बारे में बात करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
बता दें मलंग में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर भी काफी शानदार दिख रहा है, मलंग में आदित्य रॉय कपूर की बॉडी ट्रांसफोर्मेशन कमाल का है, जिसके लिये उन्हें हर तरफ से सराहना मिल रही हैं। फिल्म में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर के अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमू और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अव्राम भी हैं। फैंस को मलंग का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है, इसके ट्रेलर में फिल्म के चारों लीड चहरे आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पटानी का एक कॉमन डायलॉग है, जिसमें ये सब कहते नजर आ रहे हैं, कि मुझे जान लेना पसंद है।
ट्रेलर में दिशा ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं वो इसके आखिर में कहती दिख रही हैं, जान लेना मेरा मजा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 2मिनट46 सेकेंड के मलंग के ट्रेलर में एक्शन और रोमांस का तड़का साफ देखा जा सकता है। फैंस को इसका एक सीन काफी इंटरेस्टिंग लग रहा हैं, जिसमें दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर अंडर वॉटर लिप टू लिप किस करते दिख रहे हैं।
फिल्म को आशिकी 2 और एक विलेन जैसी हिट फिल्में बना चुके डॉयरेक्टर मोहित सूरी ने डॉयरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म को लव रंजन के साथ भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। मलंग अगले महीने 7 फरवरी को सनेमाघरों में रिलीज होगी।
