क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक MS Dhoni – The Untold Story में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री दिशा पटानी का मानना है कि वह आत्मनिर्भर और मेहनती महिला हैं। इससे पहले हम उन्हें जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ बेफिक्रा सॉन्ग में देख चुके हैं। इस गाने में उनका डांस दर्शकों को काफी पसंद आया। भाई टाइगर श्रॉफ की डांस स्किल्स के साथ तालमेल बिठाने के लिए मेहनतकश होना जरूरी तो है। लेकिन जिस व्यक्ति के चलते दिशा आजकल लाइमलाइट में हैं वह हैं मशहूर हॉलीवुड स्टार जैकी चैन। आपको बता दें कि धोनी की बायोपिक के बाद फरवरी में दिशा उनकी अगली फिल्म कुंगफू योगा में नजर आएंगी। यह फिल्म फरवरी 2017 में रिलीज होगी।
अंग्रेजी साइट रिडिफ के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटर्रव्यू में दिशा ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की। जब उनसे पूछा गया कि नेचुरली एक्ट करना क्या मॉडलिंग करने में मदद करता है। इस पर उन्होंने कहा- मैं ऐसा नहीं मानती। मॉडलिंग एक्टिंग से बिलकुल अलग चीज है। यह दो अलग-अलग स्किल्स हैं जिनकी आप तुलना नहीं कर सकते। मैं एक कॉमर्शियल मॉडल ज्यादा थी, मैं रैंप वॉक और फोटो शूट नहीं किया करती थी। मैं कैमरा से बहुत प्यार करती थी और हमेशा से इसके सामने आना चाहती थी। इसलिए मुझे लालची हो जाना चाहिए और फिल्मों के लिए ट्राई करना चाहिए। कॉमर्शिल्स 20 सेकेंड के होते हैं इसलिए आप अपने किरदार के साथ प्रयोग नहीं कर सकते। लेकिन फिल्में, इसमें आप अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं।

जब उनसे यह पूछा गया कि उनका जैकी चैन के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, तो इस पर दिशा ने बताया कि मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था। मैं उनकी पहुत प्रशंसा करती हूं। मैं उन्हें तब से देख रही हूं जब मैं बच्ची हूं। मैं उनसे बहुत इंस्पायर्ड हूं। मैं प्रतिदिन उनसे कुछ न कुछ सीखती रहती हूं। मैं खुद को पिंच करती थी और पूछती थी कि क्या मैं सपना देख रही हूं। क्या मैं वाकई उन्हें देख रही हूं। दिशा ने बताया कि हम जब साथ में शूट कर रहे होते थे मेरे चेहरे पर पूरे वक्त मुस्कान होती थी, और वह हैरान होते थे कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं। उन्हें लगता था मैं पागल हूं।
READ ALSO: 7 लोग एकटक देख रहे थे, ऐसा ऑडिशन मैंने कभी नहीं दिया था: प्रियंका चोपड़ा