बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। अपनी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।

दिशा पाटनी बीते कुछ वक्त से टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप और Aleksandar Alex Ilic के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें वे अलेक्जेंडर के साथ दिखाई दे रही हैं।

वीडियो सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस अलेक्जेंडर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर चुकी हैं। एक्ट्रेस का वीडियो सामने आने के बाद टाइगर के फैंस दिशा को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

दिशा पटानी ने ऑफिशियल किया नए बॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप

दरअसल हाल ही में दिशा पाटनी को अलेक्जेंडर के साथ डिनर करते हुए देखा गया था। इस वीडियो में दिशा अपने एक दोस्त से अलेक्जेंडर को मिलवाती नजर आ रही हैं। इस दौरान, उन्होंने अलेक्जेंडर को अपने बॉयफ्रेंड के रूप में इंट्रोड्यूस कराया और पैपराजी ने इस पल को कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है कि ‘वो मेरा बॉयफ्रेंड है’ इससे साफ हो जाता है कि दिशापटानी ने अलेक्जेंडर एलिक्सिक के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है। इस दौरान दिशा एक गोल्डन कलर की कट-आउट ड्रेस पहनी थी। जिसमें वह हमेशा की तरह काफी स्टनिंग और बोल्ड लग रही थीं। अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

दिशा को जिम में मिला प्यार

बता दें कि टाइगर श्रॉफ को 6 साल तक डेट किया है। हालांकि टाइगर और दिशा ने एक दूसरे को हमेशा दोस्त ही बताया है। यहां तक कि करण जौहर (Karan Johar) ने भी उनसे ‘कॉफी विद करण’ में दिशा के साथ उनकी केमेस्ट्री पर सवाल किया, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस को तब भी अपना अच्छा दोस्त बता कर मामले को रफा दफा कर दिया था। इसके अलावा सितंबर 2022 में कॉफ़ी विद करण 7 में टाइगर ने अपने ब्रेकअप का जिक्र किया था। जब उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि वे हाल ही में सिंगल हो गए हैं। टाइगर से अलग होने के बाद अब दिशा के रिलेशनशिप में होने का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक एक जिम ट्रेनर हैं साथ ही वो एक मॉडल और एक्टर भी हैं।