Disha Patani: बॉलीवुड में रिश्ते जुड़ने और टूटने का सिलसिला चलता ही रहता है। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चित हैं। आए दिन दिशा और टाइगर साथ में लंच और डिनर डेट पर साथ आते जाते देखे जाते रहे हैं। लेकिन अब खबरें हैं कि इन दोनों का रिश्ता टूट गया है। जी हां, पिछले 3 साल से दिशा और टाइगर को साथ देखा जाता रहा है। कथित तौर पर दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप का खुलकर इजहार नहीं किया। लेकिन दोनों ने कभी भी इन खबरों को लेकर ‘ना’ भी नहीं कहा था।

अब ऐसे में खबरें हैं कि दिशा और टाइगर का ब्रेक-अप हो गया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उन दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने इस बारे में बताया। दिशा और टाइगर के दोस्त ने कहा- ‘काफी दिन हो गए हैं दिशा और टाइगर के रिश्ते में काफी दिक्कतें आ रही हैं। दोनों ने इस रिश्ते को यहीं खत्म करने का सोचा है। ब्रेकअप करने का फैसला दोनों ने कुछ हफ्ते पहले ही लिया। इस बारे में बाकी दोस्तों को भी लगने लगा था कि अब दोनों का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।’

सोर्स के मुताबिक, ‘दिशा और टाइगर के बीच खटपट चल रही थी ऐसे में वह इन बातों और अपनी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते रहते थे। लेकिन अब वह समझ गए है कि वह दोस्त बनकर ही साथ रह सकते हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से ही ब्रेकअप किया है।’

पिछले दिनों दिशा आदित्य ठाकरे के साथ एक रेस्टोरेंट के पास देखी गई थीं। इसके बाद से ही खबरों ने जोर पकड़ा था कि कहीं दिशा आदित्य ठाकरे को डेट तो नहीं कर रहीं। ऐसे में ‘दिशा-टाइगर’ लवर्स ने सोशल मीडिया पर दिशा को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया था। लोग दिशा से पूछते नजर आए थे कि ‘टाइगर कहां है?’ तो कोई कहता नजर आया था- ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ ऐसे में दिशा ने भी इन ट्रोल्स को जवाब में कहा था- ‘क्या मैं अपने दोस्तों के साथ खाना खाने भी नहीं जा सकती? जरूरी नहीं कि मेरी दोस्त सिर्फ लड़कियां ही हों।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)