Disha Patani: Malang एक्ट्रेस दिशा पाटनी अकसर पार्टीज, शॉपिंग, रेस्टोरेंट और जिम वर्कआउट के लिए आते जाते देखी जाती हैं। हाल ही में कुछ फोटोग्राफर्स ने दिशा पाटनी की तस्वीरें लेनी चाहिए तो इस बीच दिशा पाटनी के बॉडीगार्ड बीच में आ गए और फोटोग्राफर्स से धक्का-मुक्की करने लगे।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दिशा भीड़ को चीरती हुईं अपनी गाड़ी के अंदर दाखिल होने की कोशिश करती दिखती हैं तभी एक फोटोग्राफर दरवाजे की तरफ से उनका फोटो लेने की कोशिश करता है। दिशा के साथ खड़ा बॉडीगार्ड अचानक से गुस्से से भर जाता है और फोटोग्राफर को जोर से धक्का देता है। इसके बाद फोटोग्राफर जोर से चिल्लाता है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो के देख कर कहा- आप लोग सेलेब्स को स्पेस देना सीखो। तो किसी ने कहा-‘आप लोग क्यों हर जगह चले जातेहो जहां ये लोग जाते हैं?’ कोई बोला- आप लोगों को मेनर्ज नहीं है। तो किसी ने कहा कि स्टार्स को भी पर्सनल स्पेस देना चाहिए। कोई बोला कि ये बॉडीगार्ड का काम है।कुछ लोग कहते दिखे- बेशक बॉडीगार्ड अपनी ड्यूटी निभा रहा है लेकिनतहजीब से पेश आना चाहिए ना? ज्यादातर लोग इसे फोटोग्राफर की गलती मानते कहते दिखे। देखें वीडियो:-
बता दें, इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है जब फोटोग्राफर्स और स्टार्स के बॉडीगार्ड्स के बीच ऐसा वाकया हुआ हो। तो ऐसा भी हुआ जब स्टार्स फोटोग्राफर्स पर बरसते दिखे। शो बिग बॉस की लॉन्चिंग के वक्त ये देखने को मिला था।
कइस बीच सलमान खान अचानक गुस्से में नजर आए थे। शो के होस्ट सलमान खान इस इवेंट में एक फोटोग्राफर पर भड़कते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में फोटोग्राफर पर भड़कते हुए सलमान खान का वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।