Disha Patni बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अवतार के लिये जानी जाती है। दिशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में सोर्स से पता चला है, कि दिशा और आदित्या रॉय कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग के 1 मिनट लंबे अंडरवॉटर किसिंग सीन के लिये खास ट्रेनिंग ली है। इससे पहले मई के महीने में दिशा ने अपनी और आदित्य रॉय कपूर की एक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें वो स्वीम सूट पहने नजर आ रही थीं।
फिल्म से जुड़ी एक करीबी सोर्स ने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान बताया कि, फिल्म के डॉयरेक्टर मोहित सूरी ने मई के महीने में आदित्य और दिशा दोनों को ही इस खास सीन की तैयारी के लिये फिल्म की शूटिंग स पहले भेज दिया था। दरअसल इस सीन में आदित्य और दिशा को पानी के अंदर कम से कम मिनट तक अपनी सांस रोकनी है और ये बिना किसी ट्रेनिंग के मुमकिन नहीं है। इस सीन के लिये पानी के अंदर सांस रोकने के लिये बेहतर स्टेमिना और सांस लेने में कंट्रोल की सख्त जरूरत थी।
सोर्स ने बताया कि ये सीन एक टेक में ओके करना बेहद मुश्किल था क्योंकि आदित्य और दिशा को एक ही वक्त पर सांस रोक कर ये सीन देना था। लेकिन इसे एक ही दिन में फिल्म के गोवा वाले शेड्यूल के साथ पूरा कर लिया गया है। बता दें मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर की हिट जोड़ी आशिकी 2 के बाद एक बार फिर मलंग के जरिये एक साथ आ रही है। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की आदित्य रॉय कपूर के साथ पहली फिल्म होगी।
मलंग में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर के अलावा अनिल कपूर और एक्टर कुणाल खेमू भी नजर आयेंगे। वहीं दिशा ने हाल ही में अपने खास दोस्त टाइगर श्रॉफ के साथ पॉपुलर फ्रेंचाइज बागी 3 के लिये एक आइटम सॉन्ग शूट किया है। इसके अलावा आने वाला साल 2020 दिशा के लिये काफी माइने में खास है, वो ईद 2020 में सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी फिल्म राधे में भी नजर आने वाली हैं। वहीं आदित्य रॉय कपूर ने इस शुक्रवार को अपनी अनुराग बासु डॉयरेक्टोरियल फिल्म लूडो का फर्स्ट पोस्टर रिवील किया था।