बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। हाल ही में विवेक ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने देश में जाति धर्म को लेकर होने वाले बवाल को लेकर लिखा, ‘ब्राह्मणों को भारत से निकाल दो और उन्हें एक अलग देश दे दो, उसके बाद सभी लोग खुश रहेंगे।’ लेकिन विवेक का ये ट्वीट कांग्रेस नेता नितिन राउत को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके जवाब में लिखा,आपका यह मैसेज समाज में प्यार की जगह नफ़रत को बढ़ावा दे सकता हैं, देश को बाँटने की साजिश बंद करों। कृपया हिंसा, नफ़रत व भेदभाव फैलानेवाले मैसेज न करे। यह देश सभी का हैं, हम सब भारतीय हैं।’
आपका यह मैसेज समाज में प्यार की जगह नफ़रत को बढ़ावा दे सकता हैं, देश को बाँटने की साजिश बंद करों। कृपया हिंसा, नफ़रत व भेदभाव फैलानेवाले मैसेज न करे।
यह देश सभी का हैं, हम सब भारतीय हैं। https://t.co/H740BWcJVb— Dr. Nitin Raut (@NitinRaut_INC) April 21, 2020
कांग्रेस नेता के इस रीट्वीट पर विवेक भड़क गए और उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा,’अंधेर पार्टी और चौपट युवराज के ग़ुलाम भी चालू हो गए अपनी मूर्खता दिखाने। कुछ तो शर्म करो नेहरू, गांधी की कांग्रेस की अर्थी उठाव दी तुम महामूर्खों ने मिल के।’ इसके बाद फिल्म डायरेक्टर और कांग्रेस नेता के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिली। नितिन राउत ने विवेक को जवाब देते हुए लिखा,’मज़ाक में भी देश को तोड़ने की या किसी को अलग देश देने की बात करना कितना उचित? आपके मुँह से नेहरू, गांधी व कांग्रेस की बातें अच्छी नहीं लगती। आपको अंधभक्ति व मानसिक गुलामी मुबारक हो। याद रहें बाबासाहेब ने कहाँ था हम पहले और अंत में भारतीय है।’
अंधेर पार्टी और चौपट युवराज के ग़ुलाम भी चालू हो गए अपनी मूर्खता दिखाने।
कुछ तो शर्म करो नेहरू, गांधी की congress की अर्थी उठाव दी तुम महामूर्खों ने मिल के। https://t.co/IKr2Cn80Nc— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 21, 2020
कांग्रेस नेता के इस जवाब पर एक बार फिर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट किया। इस बार उन्होंने नितिन राउत से ही प्रश्न पूछ डाला उन्होंने लिखा, बात बाबासाहेब की हो ही रही है तो यह बताओ: बाबासाहेब की संविधान में सेक्यूलर और सोशलिस्ट शब्द जोड़ने के बारे में क्या राय थी? और बाबासाहेब ने कांग्रेस क्यों छोड़ी? कांग्रेस नेता और फिल्म डायरेक्टर के बीच चल रही इस ट्विटर वॉर को देखते हुए लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आए।
ये हैं editor’s guild के पढ़े लिखे पत्रकार। कुछ देखा नहीं, कुछ समझा नहीं, बस नफ़रत पेल दो। इसको गिरफ़्तार करो, उसको गिरफ़्तार करो। फिर @narendramodi से FoE की बात करते हैं। शर्म नहीं आती इन पत्रकारों को? ना भाषा का ज्ञान, ना तंज का। shame. https://t.co/eFr2BvGKdm
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 21, 2020
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब विवेक ने किसी मुद्दे पर अपनी राय रखी है, वो इससे पहले भी दिल्ली वॉयलेंस को लेकर गीतकार जावेद अख्तर पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए जावेद अख्तर को दिल्ली वॉयलेंस पर दी गई उनकी प्रतिक्रिया को सांप्रदायिक करार दिया था।

