एस.एस राजामौली की मचअवेटेड फिल्म बाहुबली का फर्स्ट लुक रविवार को रिलीज किया गया। इसी दिन यानि 23 अक्टूबर को फिल्म में बाहुबली का रोल करने वाले एक्टर प्रभाष का बर्थडे भी था। एक तरफ जहां फैन्स को इस फिल्म के दूसरे पार्ट और कटप्पा से जुड़ी गुत्थी सुलझने का इंतजार है। वहीं डायरेक्टर ने फिल्म के बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर कर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
बिहाइंड द सीन वाली इस वीडियो में इस सेट की असलियत दिखाई जा रही है। बताया जा रहा है कि असली सेट का 10 पर्सेंट यहां तैयार होता है बाकी सब वीएफएक्स के जरिए दिखाया जाता है। इस वीडियो में खुद डायरेक्टर राजामौली फिल्म के सेट के बारे में बात कर रहे हैं। इसी बीच कटप्पा भी आकर कुछ बातचीत करते हैं। लेकिन इतने में कटप्पा का शॉट रेडी हो जाता है और वो सीन के लिए निकल जाते हैं।
वीडियो:शाहरुख और आलिया की ‘डियर जिंदगी’ का टीजर हुआ रिलीज
[jwplayer 5JrHwoJi]
बाहुबली 2 फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शनिवार (22 अक्टूबर) को रिलीज कर दिया गया था। इसे 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में और फिल्म के लीड एक्टर प्रभास के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रिलीज किया गया। फिल्म का पोस्टर काफी दमदार है। जिसमें प्रभास एक हाथ में भारी भरकम चेन और दूसरे हाथ में तलवार लिए खड़े नजर आ रहे है्ं। काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे प्रभास के गले में एक हेवी लॉकेट है और शरीर पर कई सारे जख्म हैं। पर्सनैलिटी की बात करें तो इस बार प्रभास पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर लुक में नजर आ रहे हैं। प्रभास की तस्वीर के पीछे फिल्म के पिछले पार्ट की भी झलक है। जिसमें सर पर मुकुट पहने बाहुबली की तस्वीर आकाश में चमकती बिजली के साथ बनती नजर आ रही है।

Read Also:नॉर्थ कोरिया के फिल्म फेस्टिवल में बाहुबली की धूम, दर्शकों ने पूछा क्या ये कहानी सच्ची है
Read Also:बाहुबली नहीं बल्कि एक्शन-जैक्सन थी प्रभाष की पहली फिल्म, जानिए ऐसे ही कुछ FACTS

