कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादती और उनके पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म पर फेक न्यूज और प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप भी लग रहा है। सोशल मीडिया पर भी दो फाड़ देखने को मिल रही है। एक वर्ग इसके समर्थन में है तो दूसरा विरोध करता दिख रहा है।

इसी बीच विवेक अग्निहोत्री का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को लेकर तमाम बातें कहते दिखाई दे रहे हैं। Lehren को दिये एक इंटरव्यू में विवेक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ के लिए स्वरा भास्कर को साइन किया था। सब कुछ तय हो गया था, लेकिन ऐन मौके पर एक्ट्रेस को फिल्म से निकाल दिया था।

क्यों निकाल दिया था फिल्म से बाहर? The Kashmir Files के अभिनेताओं का जिक्र करते हुए विवेक अग्निहोत्री कहते हैं कि ‘जब हम ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ बना रहे थे तो किसी को पता नहीं था कि क्या बना रहे हैं, तब सब लोग फिल्म करने को तैयार थे। हमने स्वरा भास्कर को कास्ट किया था। फिल्म के शूट से ठीक पहले एक दिन हम हैदराबाद जा रहे थे, उस दौरान हमारे प्रोड्यूसर ने कहा कि अगर कोई फिल्म से पहले ही इतने नखरे दिखा रहा है तो बाद में और परेशानी होगी। इसलिये लास्ट मिनट में उन्हें रिप्लेस करना पड़ा।’

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर स्वरा भास्कर और विवेक अग्निहोत्री के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिलती है। हाल ही में जब कहा गया कि द कश्मीर फाइल्स की सफलता पर बॉलीवुड के एक वर्ग ने चुप्पी साध रखी है तो उसी दरम्यान स्वरा भास्कर का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना और इसको विवेक अग्निहोत्री पर तंज के रूप में देखा गया। दरअसल, स्वरा ने लिखा था, ‘अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी सफलता पर आपको बधाई दे तो बीते 5 साल उसके सिर पर बैठकर कूड़ा मत फैलाइये।’ स्वरा भास्कर इस ट्वीट के लिए काफी ट्रोल भी हुई थीं।