आज बॉलीवुड स्टार सलमान खान का जन्मदिन है। सलमान खान आज 55 साल के हो गए हैं। 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया। मौजूदा वक्त में सलमान खान को सुपर हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता है। उन्होंने करण-अर्जुन, हम आपके हैं कौन, वांटेड, दबंग, टाइगर जिंदा है जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। इसके अलावा सलमान खान बिग बॉस जैसे रियलिटी शो को भी होस्ट करते हैं।
कभी डायरेक्टर ने धक्के मारकर निकाला था बाहर : सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत में खूब संघर्ष किया। एक बार सलमान खान आनंद गिरधर नाम के एक डायरेक्टर के पास फिल्म में काम मांगने पहुंचे थे। डायरेक्टर ने उनकी कम उम्र का हवाला देकर उन्हें काम देने से इनकार कर दिया। सलमान अपनी कुछ तस्वीरें दिखाकर उनसे बार-बार काम मांगने लगे। कुछ समय बाद डायरेक्टर को गुस्सा आ गया और चपरासी को बुलाकर सलमान खान को बाहर निकलवा दिया।
कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा सलमान का नाम : बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अभी शादी नहीं की है पर उनका नाम संगीता बिजलानी से लेकर ऐश्वर्या और कैटरीना जैसी कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा। संगीता बिजलानी के साथ तो सलमान की शादी के कार्ड भी छप गए थे परंतु शादी से पहले दोनों अलग हो गए। संगीता के अलावा एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से भी सलमान खान की बेहद नजदीकियां रहीं पर दोनों का प्यार शादी में तब्दील नहीं हो पाया। इसके अलावा कैटरीना कैफ के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ा हालांकि कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि सलमान कैटरीना से इतनी मोहब्बत करते थे कि एक पार्टी में वो शाहरुख खान से भी उलझ पड़े थे।
विवादों से रहा है पुराना नाता : सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। जोधपुर में ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरणों और चिंकारा के शिकार का आरोप लगा। इसके अलावा 2002 के ‘हिट एंड रन केस’ के कारण भी सलमान चर्चा में रहे। इन दोनों केस के कारण सलमान खान जेल की सजा भी काट चुके हैं।

