सिनेमा जगत में पिछले साल से ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ को लेकर काफी चर्चा है। कोई ना कोई फिल्ममेकर इस पर फिल्म बना रहा है तो कोई शो लेकर आ रहा है। जहां नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के खूब चर्चे हैं वहीं, विक्की कौशल की ‘महावतार’ में परशुराम की भूमिका निभाएंगे। ‘रामायण’-‘महाभारत’ पर फिल्म इंडस्ट्री में कई और प्रोजेक्ट्स हैं, जिस पर काम हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह अपनी बुक ‘सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा’ को लेकर चर्चा में हैं, जो कि श्रीकृष्ण की परछाईं और धर्म युद्ध के एक महान योद्धा माने जाते हैं। महाभारत में उनका अहम योगदान रहा था।

फिल्म डायरेक्टर और लेखक दुष्यंत प्रताप सिंह की किताब में सात्यकि के बारे में बताया गया है। वो महाभारत के शूरवीर योद्धाओं में से एक थे। उन्होंने अपनी वीरता का परिचय दिया था और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने सूर्यपुत्र कर्ण,गंगापुत्र भीष्म, द्रोणाचार्य, अश्वत्थामा, कृपाचार्य, दुर्योधन, अलम्बुश, शाल्व, शल्य, विरुपाक्ष, जैसे कई योद्धाओं को हराया था। ऐसे में अब दुष्यंत प्रताप सिंह ने उन पर किताब ‘सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा’ लिखी है, जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस किताब को ऑडियो और टेक्स बुक में लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर के सामने आने के बाद से दर्शकों के मन में उनके बारे में जानने के लिए जिज्ञासा बढ़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, दुष्यंत प्रताप सिंह की सात्यकि से एक अनोखी मुलाकात हुई। प्रोजेक्ट के मीडिया प्रभारी सागर जोशी ने बताया कि डायरेक्टर दुष्यंत को कुछ समय पहले सात्यकि का आभास होता था और एक आवाज उनको इतिहास के छुपे हुए पन्नों को लिखने पर मजबूर कर रही थी। अब तक सात्यकि के बारे में कुछ बातें केवल महाभारत से जुड़ी हुई सामने आई है। पूरी दुनिया को केवल सात्यकि के बारे में कुछ सीमित घटनाओं के बारे में जानकारी है। लेकिन, 32 अध्यायों की इस विशाल पुस्तक में सात्यकि के इतिहास सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग से लेकर कलयुग में भगवान कल्कि अवतार के साथ आगामी घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

‘सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा’ में भारत के इतिहास की अब तक छुपी हुई रहस्यमई घटनाओं की गाथा है। इसके बारे में ना केवल इतिहास के जिज्ञासु लोगों बल्कि युवाओं में भी दिलचस्पी बनी हुई है। आपको बता दें कि यह पुस्तक प्रिंट फॉर्मेट के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ऑडियो बुक एवं ई-बुक के माध्यम से भी उपलब्ध होगी। बहरहाल, अगर दुष्यंत प्रताप सिंह के बारे में बात की जाए तो वो अब तक कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसमें ‘त्राहिमाम’ (IMDB रेटिंग 8/10), ‘जिंदगी शतरंज है’ (IMDB रेटिंग 5.3/10) और ‘द हंडरेड बक्स’ (IMDB रेटिंग 7/10) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

South Adda: रश्मिका मंदाना की सगाई का वीडियो वायरल, कभी 13 साल बड़े एक्टर के प्यार में थीं ‘श्रीवल्ली’, हो चुकी थी सगाई