बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित अपने ट्वीट को लेकर एक बार फिर ट्रोल के निशाने पर आ गए। देशभक्त पर अपनी बात रखते हुए निर्देशक ने कहा कि मैं देशभक्त हूं। अशोक पंडित के इस बात पर यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे और बोले की आपने अंधभक्त तो लिखना भूल ही गया।

अशोक पंडित ने ट्वीट किया- ‘मैं देश भक्त हूँ ! मैं अपने माता पिता का भक्त हूँ!मैं अपने गुरुओं का भक्त हूँ जिनसे मैंने ज़िंदगी में बहुत कुछ सिखा है ! मैं राजकपूर, गुरुदत्त, मनोज कुमार, विजय आनंद, गुलज़ार साहब और ऐसे कई सारे कलाकारों का भक्त हूँ! मैं पेड़, पौदे, नदी, पहाड़, पशु, पक्षियों का भक्त हूँ!’

निर्देशक के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, ”गुरुजी ‘अंधभक्त’ तो लिखना भूल ही गए।” वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘सही कहा पंडित जी। अर्णब के बाद आप ही सबसे बड़े भक्त हो’। इसके साथ ही एक यूजर ने कहा, यदि आप गुलजार साहब के भक्त हैं तो धर्मों का कैसे आदर किया जाता है सीखिए।

एक यूजर ने लिखा, तू गोबर भक्त है यह भी लिख। तो एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आज ही शराब की दुकान खुली और आज ही ऐसा असर, इतनी मत चढ़ाया कीजिए नफ़रत फैलाने वाले इंसान’

बता दें अशोक पंडित ने ट्वीट के दूसरे हिस्से में फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता से मां की गाली देने के लिए माफी मांगने की बात कही और लिखा, मैं सरहद पर लड़ने वाले जवानों का भक्त हूँ! मैं सूरज और चाँद का भक्त हूँ ! मैं स्वामी विवेकआनंद, गांधी, पटेल, शास्त्री और मोदी का भक्त हूँ ! मुझे कल फ़िल्म निर्देशक संजय गुप्ता ने ने माँ की गाली दी। शायद नशे में थे।