Anubhav Sinha: थप्पड़ फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट्स से इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन अनुभव सिन्हा सरकार पर निशाने साधते दिखते हैं, इस बार भी केंद्र सरकार को लेकर अनुभव ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सरकार को फेल कहा। उन्होंने लिखा- ‘ये अब तक की सबसे नाकाम सरकार है इंडियन पॉलिटिकल हिस्ट्री में।’ अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट को जब फिल्म मेकर अशोक पंडित ने देखा तो वह भी बहस में कूद पड़े। अशोक पंडित ने भी अनुभव सिन्हा को उनके ट्वीट में जवाब दिया।
अशोक ने लिखा- ‘सर आशा करता हूं कि आपने महाराष्ट्र सरकार का भी हाल ही में आय़ा ऑर्डर देखा होगा। उसके बारे में आप जानते होंगे कि सरकार की आलोचना करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।’ इन ट्वीट्स के बाद अन्य लोगों ने भी इसपर अपने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘लगता है बेस्ट सीएम से पीआर वाला पेमेंट नहीं मिला बेचारे को।’ तो किसी ने अशोक पंडित के लिए लिखा- ‘क्या हुआ पंडित जी हवा निकल गई? अभी तो औऱ भी बहुत कुछ बाकी है।’
तो किसी ने कहा- ‘केंद्र सरकार को भी ऐसा एक सर्कुलर जारी कर देना चाहिए। सब पॉलिटीशियन फिर सहमत होंगे औऱ देश मे शांति बनी रहेगी।’ तो किसी ने तंज कसते हुए कहा- ‘बड़ी जल्दी बेस्ट सीएम को पहचान लिया इस अनुभवी सिन्हा ने ।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने मस्ती में कहा- ‘हद्द है ! कोई भी आता है अनुभव जी को थप्पड़ मार कर चला जाता है ! थप्पड़ से अनुभव का आखिर क्या है रिश्ता !’
https://twitter.com/ashokepandit/status/1265720548501467140?s=19
तो किसी ने अशोक पंडित को जवाब देते हुए लिखा- ‘बकलोल है ये.. सोता है तो बोलता है, उठता है तो बोलता है, गवर्नमेंट ये वो ये वो।’ तो कोई बोला- ‘भाई ये लोग आपस में ही ट्वीट-ट्वीट खेलते रहे हैं, इन्हें कुछ काम नहीं।’