Dipika Kakkar: दीपिका कक्कड़ इन दिनों नए सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में दिखाई दे रही हैं। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस इस सीरियल में भी एक्ट्रेस का किरदार ही निभा रही हैं। दीपिका फैशन के मामले में काफी अपडेट रहती हैं, तो वहीं कुछ आसान ट्रिक्स के जरिए वह कम समय में तैयार होकर ग्लो करती हैं। जी हां, ऐसे ही कुछ टिप्स हाल ही में दीपिका ने अपने फैंस को दिए।

एक्ट्रेस दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दीपिका मिनटों में तैयार होने के तरीके बता रही हैं। वीडियो में दीपिका ने कहा- ‘आजकल जब हम बाहर जाते हैं तो थोड़ा मेकअप करना पसंद करते हैं। ऐसे में 3 चीजें आपको हमेंशा अपने पास रखनी है पहला अच्छा मस्कारा, मॉनसून है ऐसे में मस्कारा वॉटरप्रूफ रखें। दूसरा- एक अच्छा ब्लश हमेशा अपने पास रखें। ये आपको नेचुरल लुक देता है। ..और आखिर में एक लिप बाम…जो कि हल्का सा कलर्ड हो। ये तीन चीजें हमेशा अपने पास रखें। अगर आपको 5 मिनट में तैयार होना है तो इसके जरिए आप हो सकते हो। इन सबसे आपका मेकअप अच्छा हो जाएगा लेकिन अपनी स्किन को रीफ्रेश रखने के लिए हमेशा पानी पीते रहें।’ देखे वीडियो:-

बताते चलें, दीपिका कक्कड़ रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की भी विनर रह चुकी हैं। इस रिएलिटी शो के अंत के बाद लंबे वक्त तक एक्ट्रेस टीवी शोज से गायब रही थीं। शो बिग बॉस जीतने के बाद अब एक बार फिर से दीपिका कक्कड़ टीवी सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में नजर आ रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)