ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का नाम टेलीविजन की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार है। ये दीपिका की लोकप्रियता ही है कि उन्होंने पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस भी जीता। दीपिका अपना प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।
एक बार फिर से दीपिका की पर्सनल लाइफ और उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें खूब चर्चओं में हैं। ऐसे में दीपिका ने खुद अपनी प्रेग्नंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है और इन्हें मजह अफवाह बताया है। दीपिका ने बताया है कि फिलहाल वो प्रेग्नेंट नहीं हैं।
दीपिका कक्कड़ ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि वह प्रेग्नेंट नहीं है. उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें अफवाह मात्र हैं। उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा कुछ होगा तो वह और उनके पति शोएब इब्राहिम साथ में इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके मां बनने में वक्त है। फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा।
दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो लोगों को खुद ही पता चल जाएगा। किसी के कहने से नहीं होता है। अभी और इंतजार करिए। दरअसल, हाल में दीपिका और शोएब का एक म्यूजिक वीडियो ‘रब ने मिलाई धड़कन’ रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद फैंस का कहना था कि दीपिका गाने में अपना बेबी बंप छिपाते हुए नजर आ रही हैं।
दीपिका कक्कड़ के बयान ने उनके फैंस को निराश कर दिया है। शोएब इब्राहिम ने भी दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने अपील भी की है कि लोग इस तरह की अफवाहें न उड़ाएं। उनका कहना है कि इस तरह की कोई गुड न्यूज होगी तो वह खुद फैंस को इसकी जानकारी देंगे और खुशियां शेयर करेंगे।
दीपिका और शोएब की शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों का अपना यूट्यूब चैनल भी है। दोनों यूट्यूब पर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। जिसमें वह अपनी डेली लाइफ के बारे में फैंस को बताते हैं। उनके वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आते हैं।
दीपिका और शोएब इब्राहिम ने एक-दूसरे को कई साल तक डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी। दीपिका और शोएब का धर्म अलग है ऐसे में ये शादी काफी विवादों में भी रही थी।